* हुसैन सागर झील की तर्ज पर विकास का सपना होगा साकार
मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर की पहल रंग लाने लगी है. शहर से सटे मणिका मन के विकास का जो मॉडल प्रभात खबर ने छापा था. उसी पर काम शुरू हो गया है. प्रभात खबर ने हुसैन सागर झील की तर्ज पर मन के विकास की बात लिखी थी. इसी को लेकर पटेल हितकारिणी मंच के शिशिर कुमार नीरज ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. नीरज ने अपने पत्र में प्रभात खबर का हवाला दिया था.
इसी पत्र के आलोक में मुख्यमंत्री सचिवालय ने पर्यटन विभाग को निर्देश जारी किया था. पर्यटन विभाग की ओर से इस संबंध में जिलाधिकारी अनुपम कुमार को पत्र लिखा गया है. पत्र में मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.
इसी के आलोक में शनिवार को एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, डूडा के कार्यपालक अभियंता रामाशंकर प्रसाद, मुशहरी सीओ दीपेंद्र भूषण मणिका मन का दौरा किया. इन अधिकारियों ने मन के आसपास की जमीन को देखा. साथ ही इस बात पर चर्चा की कि कैसे मन का विकास हो सकता है. मौके के निरीक्षण के बाद अधिकारी अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगे. इसके बाद पर्यटन विभाग को रिपोर्ट सौंपी जायेगी. फिर डीपीआर तैयार करने का काम शुरू होगा.
* सीएम कार्यालय के निर्देश पर कवायद शुरू
* प्रभात खबर ने छापी थी खबर
* डीएम से मांगी गयी रिपोर्ट