* दवा व्यवसायी पर चाकू से हमला
मुजफ्फरपुर : कुढ़नी थाना क्षेत्र के खरौना गांव में शुक्रवार की देर रात हमलावरों ने स्थानीय दवा व्यवसायी प्रभात रंजन (40) को चाकू मार दिया व उनके पास से 8300 रुपये लूट लिये. व्यवसायी को स्थानीय लोगों ने घायलावस्था में इलाज के लिए एसकेएमसीएच भरती कराया. घटना के संबंध में व्यवसायी के बयान पर शनिवार को अहियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें खरौना निवासी नागेश्वर राम, प्रीत राम, कृत राम व पुनीत राम को आरोपित बनाया गया है
जानकारी के अनुसार, प्रभात रंजन का भगवानपुर चौक पर दवा की दुकान है. शुक्रवार की देर शाम वे दुकान बंद कर अपने गांव लौट रहे थे. इस बीच खरौना में पहले से घात लगाये आरोपितों ने उन्हें रोक लिया व चाकू दिखा कर उन्हें लुटने का प्रयास किया.
उन्होंने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें उनका दायां हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया. अपराधियों ने रॉड से उनके सर पर भी वार किया. बाद में अपराधियों ने उनके पास रखे रुपये व अन्य समान भी लूट लिये. पुलिस सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
* इलाज के लिए एसकेएमसीएच में कराया भरती
* चार लोगों के खिलाफ अहियापुर थाने में मामला दर्ज