मुजफ्फरपुर: नगर निगम प्रशासन की ओर से जल्द ही 43 छोटी से बड़ी योजनाओं का टेंडर निकाला जायेगा. इसके तहत शहर के विभिन्न वार्डो में सड़क, नाला, जजर्र स्लैब, कलवर्ट का निर्माण होगा. योजनाओं को चिह्न्ति कर लिया गया है.
सबसे अधिक चतुर्थ वित्त आयोग मद, बीआरजीएफ 2010-11 मद व नगर निगम मद से निर्माण होगा. वहीं स्वर्ण जयंती योजना मद से वार्ड-40 में शुक्ला रोड व सिद्दीकी लेन के कॉर्नर पर नगर निगम की जमीन पर कम्युनिटी हॉल का निर्माण कराया जायेगा.
बता दें कि इन योजनाओं में से कई योजनाओं का दोबारा टेंडर निकाला जायेगा. पिछले कई बार से निगम के कार्य में ठेकेदार रुचि नहीं ले रहे हैं. निगरानी और भुगतान के भय से ठेकेदारों ने निगम के टेंडर में भाग लेना छोड़ दिया था. हालांकि एक बार फिर निगम प्रशासन की ओर से नयी पुरानी योजनाओं को मिला कर टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.