– संबद्ध डिग्री कॉलेज के शिक्षकों ने कुलपति कार्यालय को सौंपा ज्ञापन- पार्ट वन व टू की तरह कॉपियों के केंद्रीय मूल्यांकन की मांगसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट थर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया में बदलाव होगा. इसके तहत परीक्षा खत्म होने के बाद सारी कॉपियां विवि के संबंधित पीजी विभागों में भेज दी जायेगी. विभागाध्यक्ष की देखरेख में सभी कॉपियां जांची जायेगी. इसके लिए परीक्षा बोर्ड ने भी सहमति दे दी है. लेकिन इसके लागू होने से पूर्व ही विरोध शुरू हो गया है. बुधवार को संबद्ध डिग्री कॉलेज शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के सह संयोजक डॉ धर्मेंद्र कुमार चौधरी ने इस पर आपत्ति जताते हुए कुलपति कार्यालय को ज्ञापन सौंपा.डॉ चौधरी के अनुसार, विवि प्रशासन पहले ही मूल्यांकन को पारदर्शी बनाने के लिए कॉपियों के केंद्रीयकृत मूल्यांकन का फैसला ले चुकी है. पार्ट टू की कॉपियों की जांच भी चल रही है, जो अंतिम चरण में है. गुरुवार से सब्सिडयरी विषयों की कॉपी की जांच शुरू होगी. अभी तक मूल्यांकन केंद्र से कोई शिकायत नहीं मिली है. पार्ट वन की कॉपियों की जांच के लिए भी यही प्रक्रिया अपनायी जायेगी. ऐसे में पार्ट थर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन में इसे क्यों नहीं लागू किया जा सकता? उन्होंने आशंका जतायी है कि विभाग में कॉपी जांच करवाने से एक बार फिर गड़बड़ी की आशंका बढ़ जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
पार्ट थर्ड की कॉपी विभाग में जंचवाने के फैसले का विरोध शुरू
– संबद्ध डिग्री कॉलेज के शिक्षकों ने कुलपति कार्यालय को सौंपा ज्ञापन- पार्ट वन व टू की तरह कॉपियों के केंद्रीय मूल्यांकन की मांगसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट थर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया में बदलाव होगा. इसके तहत परीक्षा खत्म होने के बाद सारी कॉपियां विवि के संबंधित पीजी विभागों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement