मुजफ्फरपुर. नये महाप्रबंधक एके मित्तल फरवरी के प्रथम सप्ताह में मुजफ्फरपुर जंकशन का निरीक्षण करने वाले हैं. इसकी सूचना पर जंकशन की सूरत बदलने लगी है. जंकशन पर जहां साइन बोर्ड टूटे पड़े थे, उसे अब बदला जा रहा है. जंकशन पर हर तरफ डिजिटल बोर्ड लगाये जा रहा है. स्टेशन प्रबंधक के गेट तक के शीशे बदल दिये गये हैं. प्रतीक्षालय से लेकर शौचालय तक चकाचक किया जा रहा है. प्लेटफॉर्म संख्या एक पर टूटे फर्श को बनवाया जा रहा है. जंकशन पर हर तरफ रंगरोगन किया जा रहा है. प्लेटफॉर्म संख्या तीन व चार के टूटे शेड को भी बदल दिया गया है. रेलवे ट्रैक पर गंदगी की सफाई रोज करायी जा रही है. प्लेटफॉर्म संख्या एक से लेकर पांच तक की सफाई प्रतिदिन करायी जा रही है. हालांकि स्टेशन प्रबंधक से लेकर एरिया अफसर तक को यह सूचना नहीं है कि महाप्रबंधक किस दिन आ रहे है. लेकिन सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार व डीआरएम राजेश कुमार ने पिछले सप्ताह जब जंकशन का निरीक्षण किया था, उस वक्त स्टेशन प्रबंधक सुधीर कुमार को जंकशन पर सभी कुछ बदलने का निर्देश दिया था. उन्होंने जनवरी के अंत तक सभी कार्य पूरा करने की बात कहीं थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
महाप्रबंधक के आगमन की सूचना पर बदली जंकशन की सूरत
मुजफ्फरपुर. नये महाप्रबंधक एके मित्तल फरवरी के प्रथम सप्ताह में मुजफ्फरपुर जंकशन का निरीक्षण करने वाले हैं. इसकी सूचना पर जंकशन की सूरत बदलने लगी है. जंकशन पर जहां साइन बोर्ड टूटे पड़े थे, उसे अब बदला जा रहा है. जंकशन पर हर तरफ डिजिटल बोर्ड लगाये जा रहा है. स्टेशन प्रबंधक के गेट तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement