– रेड क्रॉस सोसायटी ने बांटे कंबल, चूड़ा व गुड़ व बर्तन सेटउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरअजीजपुर के पीडि़तों के बीच जिला प्रशासन की ओर से अबतक एक करोड़ रुपये से अधिक सहायता राशि का वितरण किया जा चुका है. इसमें चार मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये व क्षतिग्रस्त पक्का मकान की मरम्मत व निर्माण के लिए 77 परिवार को एक-एक लाख रुपये की राशि का प्रखंड स्तर से भुगतान किया गया है. इसी तरह वस्त्र, बर्तन व नगद अनुदान के मद में 77 परिवार को चार हजार सात सौ रुपये दिये गये हैं. घायल नौ लोगों के इलाज के लिए बीस हजार राशि का भुगतान हुआ. इसके अलावा 35 चौकी भी वितरित की गयी है. रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से पीडि़त परिवारों को 370 कंबल, 65 क्विंटल चूड़ा, 80 किलो गुड़ व 125 बर्तन सेट दिया गया है. उधर, प्रभावित लोगों को घटना के दिन से लेकर अबतक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. आज आयेगी अल्पसंख्यक आयोग की टीमअल्पसंख्यक आयोग टीम शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर आ रही है. डीपीआरओ नागेंद्र गुप्ता से मिली जानकारी के अनुसार, आयोग की टीम शाम तीन बजे सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता भी करेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
अजिजपुर गांव के पीडि़तों को एक करोड़ नकद सहायता राशि
– रेड क्रॉस सोसायटी ने बांटे कंबल, चूड़ा व गुड़ व बर्तन सेटउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरअजीजपुर के पीडि़तों के बीच जिला प्रशासन की ओर से अबतक एक करोड़ रुपये से अधिक सहायता राशि का वितरण किया जा चुका है. इसमें चार मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये व क्षतिग्रस्त पक्का मकान की मरम्मत व निर्माण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement