22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर, माहौल न बिगड़ा है न बिगड़ने देंगे

मुजफ्फरपुर: सर, माहौल न बिगड़ा है ना ही बिगड़ेगा. आप निश्चिंत हो कर रहे वैसा कुछ नहीं होगा. यह बातें एडीजी गुप्तेश्वर पांडेय से काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नीम चौक निवासियों ने कही. उस समय नीम चौक पर सैकड़ों की संख्या में लोग इकठ्ठा होकर एडीजी की बातों को ध्यान पूर्वक सुन रहे थे. […]

मुजफ्फरपुर: सर, माहौल न बिगड़ा है ना ही बिगड़ेगा. आप निश्चिंत हो कर रहे वैसा कुछ नहीं होगा. यह बातें एडीजी गुप्तेश्वर पांडेय से काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नीम चौक निवासियों ने कही.

उस समय नीम चौक पर सैकड़ों की संख्या में लोग इकठ्ठा होकर एडीजी की बातों को ध्यान पूर्वक सुन रहे थे. इसमें एडीजी ने लोगों को आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील की. एडीजी का यह सिलसिला दोपहर तक चलता रहा. कभी वे पान दुकान से पान खातें दिखे तो कभी दुकानों से चॉकलेट खाते रहे. वह पैदल ही काफिला के साथ अपने मंजिल की ओर बढ़ रहे थे. वह काजी मोहम्मदपुर थाना के नीम चौक से अपना अभियान निकाला. इसके बाद काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष वेदा नंद मिश्र के साथ माड़ीपुर, ब्रrापुरा थाना के मेहंदी हसन चौक, मिठनपुरा थाना के पुरानी बाजार, दाता शाह कंबल मोहल्ला के अलावा कई जगहों पर स्थानीय लोगों से मुलाकात की.

शांति के लिए की चादरपोशी
दर्जनों मोहल्ला के सैकड़ों लोगों से मिलने के बाद एडीजी गुप्तेश्वर पांडेय शुक्ला रोड स्थित दाता शाह के मजार पहुंचे. वहां चादर पोशी की व शहर के अमन चैन के लिए दुआएं मांगी. इसके बाद अपने काफिला के साथ गरीब स्थान मंदिर के लिए रवाना हो गये. वहां पहुंचे कर भी पूजा-अर्चना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें