23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खामोशी के धब्बे बयां कर रहे सलमा के दर्द

– तीन दिन बाद भी लापता है बेटा व नाती- मंगलवार को आसनसोल से पहुंचा बड़ा बेटा-रो-रो कर सुनायी दास्तान,कुरबान का बेटा भी नहीं लौटा – लापता की जानकारी पर पहुंचे रिश्तेदार फोटो भी है माधव फोल्डर में एक नंबर सुशील मोदी वाला फोटो वरीय संवाददाता: अजीतपुर कांड के तीन दिन बाद भी सलमा के […]

– तीन दिन बाद भी लापता है बेटा व नाती- मंगलवार को आसनसोल से पहुंचा बड़ा बेटा-रो-रो कर सुनायी दास्तान,कुरबान का बेटा भी नहीं लौटा – लापता की जानकारी पर पहुंचे रिश्तेदार फोटो भी है माधव फोल्डर में एक नंबर सुशील मोदी वाला फोटो वरीय संवाददाता: अजीतपुर कांड के तीन दिन बाद भी सलमा के बेटे व नाती का पता नहीं चल पाया है. रिश्तेदारों से लेकर अगल-बगल के गांव में भी खोजबीन की जा चुकी है. उसके घर के अंदर पड़ी राख अजीब सी खामोशी को जन्म दे रही है. घर के बाहर बैठी सलमा के कंद्रन हर किसी को सोचने पर मजबूर कर रहा था. आखिर कौन सा ऐसा दर्द है, जो वह बयां करना चाह रही है. वह बार-बार अपने बेटे सलीम व नाती मुन्ना को याद कर वह रोये जा रही थी. बचपन से ही मुन्ना उनके साथ रह रहा था. उसकी पतोहू व अन्य रिश्तेदार उसे भरोसा दिला रहे है, लेकिन उसके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा. आसनसोल में टायर का व्यवसाय करने वाला उसका बड़ा बेटा मो अहमद गांव में हुई घटना की जानकारी मिलते ही भागा-भागा मंगलवार की सुबह पहुंचा था. घर की हालत देख उसे विश्वास ही नहीं हो रहा था. उपद्रवियों ने उसके साठ साल के पिता को भी नहीं बख्शा था. घर में सोये अवस्था में उन पर हमला कर दिया था. उपद्रवियों ने सारे सामान को खाक में मिलाने के दौरान ही दरवाजे से उसकी हीरा बकरी को भी लेते चले गये थे. उसके घर के पास ही स्थित मो कुरबान का बेटा मो सलीम भी लापता है. वह चूड़ी-लहड़ी का कारोबार करता था. उसकी पत्नी चंदा का कहना था कि उसने घर के पीछे से किसी तरह भाग कर जान बचा ली थी, लेकिन पति कहां है, यह पता नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें