25 तक बना रहेगा कोहरा व ठंड का असर23 जनवरी को आसमान हो सकता है साफ धूप निकलने के बाद तापमान में होगा सुधार वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकई दिनों के बाद मंगलवार को दोपहर में धूप निकली. लोग घर से बाहर व छतों पर धूप सेंकते देखे गये. धूप निकलने से मौसम खुशनुमा हुआ और दो-तीन घंटे के लिए ठंड से थोड़ी राहत मिली. बदलते मौसम के बीच उत्तर बिहार में कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना बन रही है. 22 जनवरी को कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है. बुधवार को पुरबा हवा चलने के कारण आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है. 23 जनवरी के बाद फिर आसमान साफ होगा. इसके बाद आसमान में कोहरा लग सकता है. कनकनी व ठंड बरकरार रहेगी. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि 25 जनवरी तक मौसम में कई तरह के बदलाव हो सकते हैं. इस दौरान मौसम शुष्क रहने की गुंजाइश है. इस दौरान चार से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पुरबा हवा चल सकती है. 24 जनवरी को सतही तेज पछिया हवा चल सकती है. इस दौरान आर्द्रता सुबह में 45 से 75 प्रतिशत व दोपहर में 25 से 35 प्रतिशत रहेगी. न्यूनतम तापमान सात से 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 16 से 20 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. रात व सुबह में घना कोहरा लग सकता है. मंगलवार को दिन का तापमान 15.7 व सुबह का तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सोमवार को दिन का तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस था. दिन के तापमान में 2.6 डिग्री सेल्सियस सुधार हुआ. सोमवार को रात का पारा 9.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.
Advertisement
ेकल उत्तर बिहार में होगी बारिश
25 तक बना रहेगा कोहरा व ठंड का असर23 जनवरी को आसमान हो सकता है साफ धूप निकलने के बाद तापमान में होगा सुधार वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकई दिनों के बाद मंगलवार को दोपहर में धूप निकली. लोग घर से बाहर व छतों पर धूप सेंकते देखे गये. धूप निकलने से मौसम खुशनुमा हुआ और दो-तीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement