मुजफ्फरपुर. हर दिन कोहरे से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है. ट्रेनें जंकशन पर सात से 20 घंटे लेट पहुंच रही हैं. ट्रेनों की लेट लतीफी का असर टिकट की बिक्री पर भी प्रभाव पड़ा है. पिछले एक सप्ताह में रेलवे की आमदनी घट कर आधी हो गयी है. आलम यह है कि रेलवे की आमदनी 35 लाख से घट कर 17 लाख पर पहुंच गयी है. ठंड को लेकर अभी प्रतिदिन यूटीएस काउंटर से 12 हजार यात्री टिकट कटा रहे हैं, जबकि सामान्य दिनों में 29 हजार यात्री टिकट लेते हैं. इसमें सबसे अधिक टिकट लंबी की दूरी के ट्रेनों के यात्री टिकट कटाते हैं. ट्रेन लेट होने व रद्द को लेकर घट रही टिकट बिक्री जो ट्रेन तीन घंटा से अधिक लेट होती है, उस ट्रेन की टिकट बिक्री यूटीएस काउंटर से बंद हो जा रही है. इसके अलावा जिस ट्रेन को रद्द किया जा रहा है, उसका टिकट भी वापस किया जा रहा है. इसके अलावा जो ट्रेन चार घंटा से अधिक लेट चलती है, उसका टिकट जारी नहीं किया जाता है. इधर रिजर्वेशन काउंटर पर भी टिकट यात्री लगातार कैंसिल करा रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में रिजर्वेशन काउंटर पर 14 सौ टिकट कैंसिल कराये गये हैं. इस दौरान सात ट्रेनों को रद्द किया गया. इनमें स्वतंत्रता सेनानी, शहीद एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. ये ट्रेनें हुईं कैंसिल 15 दिसंबर- स्वतंत्रा सेनानी एक्सप्रेस24 दिसंबर- पैसेंजर ट्रेन30 दिसंबर- स्वतंा सेनानी एक्सप्रेस31 दिसंबर- आम्रपाली एक्सप्रेस13 जनवरी- गोरखपुर सोनपुर पैसेंजर17 जनवरी-स्वतंत्रा सेनानी एक्सप्रेस18 जनवरी- स्वतंत्रता सेनानी
BREAKING NEWS
Advertisement
कोहरा को लेकर रद्द ट्रेनों से टिकट की घटी आय
मुजफ्फरपुर. हर दिन कोहरे से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है. ट्रेनें जंकशन पर सात से 20 घंटे लेट पहुंच रही हैं. ट्रेनों की लेट लतीफी का असर टिकट की बिक्री पर भी प्रभाव पड़ा है. पिछले एक सप्ताह में रेलवे की आमदनी घट कर आधी हो गयी है. आलम यह है कि रेलवे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement