19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारों छात्रों ने गोल टैलेंट सर्च परीक्षा में लिया भाग

मुजफ्फरपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल बखरी में गोल टैलेंट सर्च एग्जाम की मुख्य परीक्षा रविवार को संपन्न हुई. गोल इंस्टीट्य़ूट और प्रभात खबर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित परीक्षा के प्रथम चरण में 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं से लगभग 14 हजार छात्रों ने भाग लिया था. 23 सौ प्रतिभाशाली छात्रों को मुख्य परीक्षा […]

मुजफ्फरपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल बखरी में गोल टैलेंट सर्च एग्जाम की मुख्य परीक्षा रविवार को संपन्न हुई. गोल इंस्टीट्य़ूट और प्रभात खबर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित परीक्षा के प्रथम चरण में 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं से लगभग 14 हजार छात्रों ने भाग लिया था. 23 सौ प्रतिभाशाली छात्रों को मुख्य परीक्षा के लिये चयन किया गया. इस परीक्षा का आयोजन रविवार को बिहार के छह प्रमुख परीक्षा केंद्र मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, गया, भागलपुर और पटना में किया गया.
गोल इंस्टीट्य़ूट के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन कुमार ने कहा कि हमारी टीम जिस उद्देश्य के साथ इस टैलेंट सर्च परीक्षा की शुरू आत की है. उससे सपने सच होते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के छात्रों के बीच अच्छे कैरियर और उज्जवल भविष्य को लेकर जागरू कता फैलाने के उद्देश्य से गोल टैलेंट सर्च एग्जाम की शुरू आत की थी.
गोल टैलेंट सर्च परीक्षा के दूसरे चरण का रिजल्ट सात दिनों में आने की संभावना है. श्री कुमार ने कहा कि परीक्षा के बाद जो सबसे महत्वपूर्ण प्रोग्राम छात्रों के लिये आयोजित की जायेगी. वह है कैरियर में सफलता का मंत्र बताने वाला सेमिनार. सेमिनार में विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट मार्ग दर्शन करेंगे. उन्होंने बताया कि सेमिनार में द्वितीय चरण में सफल छात्रों के साथ साथ प्रथम चरण के सभी प्रतिभागी उपस्थित होकर इसका लाभ ले सकते हैं.
सेमिनार में ऑल इंडिया व जोनल रैंक के आधार पर 200 से अधिक छात्रों को लैपटॉप, टेबलेट व कई अन्य पुरस्कार दिये जायेंगे. ऑल इंडिया व जोनल रैंक के आधार पर छात्रों को पुरस्कार पाने के लिये ऑल इंडिया के रिजल्ट में कम से कम 60 प्रतिशत या उससे अधिक परसेंटाइल में आना आवश्यक होगा. द्वितीय चरण के परीक्षा में चयनित छात्रों को संस्थान की ओर से इसके विभिन्न कोर्सो में सौ फीसदी तक की छात्रवृति
दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें