22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरूराज विधायक को ग्रामीणों ने घेरा

मोतीपुर : मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरजी राय जी के टोला गांव में बगैर विद्युतीकरण दर्जनों लोगो को बिजली का बिल भेजे जाने से आक्रोशित लोगों ने रविवार को बरूराज विधायक ब्रजकिशोर सिंह का घेराव किया़ विधायक श्री सिंह उक्त गांव मे बनने वाले पीसीसी सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला रखने पहुंचे थ़े ग्रामीण गोरख […]

मोतीपुर : मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरजी राय जी के टोला गांव में बगैर विद्युतीकरण दर्जनों लोगो को बिजली का बिल भेजे जाने से आक्रोशित लोगों ने रविवार को बरूराज विधायक ब्रजकिशोर सिंह का घेराव किया़ विधायक श्री सिंह उक्त गांव मे बनने वाले पीसीसी सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला रखने पहुंचे थ़े
ग्रामीण गोरख राय, बीर बहादूर राय, शम्भू राय, महेश राय, किशोरी राय, भरत राय, लक्ष्मण राय, बद्रीलाल राय, नवल राय, विजय राय सहित अन्य ग्रामीणों का आरोप था कि तीन वर्ष पूर्व गांव के हीं एक ठेकेदार ने बिजली का खंभा और उसपर तार लगाया़ ठेकेदार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले लोगों को बिजली का मीटर भी दे दिया़ परंतु गांव मे अब तक बिजली की अपूर्ति एक दिन भी नहीं हो सकी़ बाद में कुछ लोगों ने पांच सात बिजली के खंभों को भी उखाड़ लिया़
ग्रामीणों ने बताया कि अब उनलोगों के पास बिजली विभाग का भारी भरकम बिल आ रहा है़ ग्रामीणों का आरोप था कि उन्होंने कई बार इस संबंध में मोतीपुर एसडीओ को लिखित आवेदन देकर मामले में कार्रवाई की मांग की थी. परंतु नतीजा कुछ भी नहीं निकला़ बगैर बिजली आपूर्त्ति बिल आने से नाराज ग्रामीणों ने बरूराज विधायक ब्रजकिशोर सिंह से उक्त मामले में बिजली विभाग के कर्मचारियों और पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की़ विधायक ने बताया कि वे उक्त मामले को लेकर विद्युत विभाग के जी एम से मिलकर ग्रामीणों की समस्याओं को रखेंगें
बरूराज विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास
मोतीपुर : थाना क्षेत्र के बरजी गांव में विधायक अनुशंसित योजना से बनने वाली पीसीसी सड़क निर्माण कार्य की रविवार के दिन बरूराज विधायक ब्रजकिशोर सिंह ने अधारशिला रखी़. मौके पर बोलते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास के प्रति वे संकल्पित हैं क्षेत्र के अधिकांश कच्ची सड़को का पक्कीकरण का कार्य पूरा हो चुका हैक़ कुछ सड़को के पक्कीकरण का कार्य प्रगति पर है़ मौके पर आस मोहम्मद मियां, अख्तर, नन्हें ओझा, राजेन्द्र राय सहित अन्य लोग उपस्थित थ़े
वहीं विधायक ब्रजकिशोर सिंह ने मोतीपुर थाना क्षेत्र के बखरा में मनाई जा रही स्वामी विवेकानंद के 151 वीं जयंती समारोह मे हिस्सा लिया़ उक्त कार्यक्रम का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच के तत्वाधान मे किया गया़ मौके पर चौधरी संजय अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें