फोटो:::::::::: सकरा. भारत सरकार क एनआरडीए विभाग द्वारा गठित जांच दल ने रविवार को प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित सड़कों के गुणवत्ता की जांच की. इस दौरान जांच अधिकारियों ने सुजाबलपुर चौक -सकरा बाजार मार्ग पर सिनेमा हॉल चौक के पास खुदाई कर निर्माण सामग्री के गुणवत्ता की जांच की. इसके बाद गिट्टी, मिट्टी व मेटल का अलग-अलग वजन किया. इस संबंधमें जांच दल के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार किया. जांच अधिकारियों ने कहा कि वे लोग भारत सरकार की ओर से सड़कों की गुणवत्ता की जांच करने आये हैं. जांच रिपोर्ट एनआरडीए के वेबसाइट पर डाला जायेगा. बाजी की टरम ने सुक्की को 70 रनों से हरायासकरा. प्रखंड के बाजी गांव स्थित खेल मैदान में चल रहे प्रीमियर लिग क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवारको बाजी की टीम ने सुक्की को 70 रनों से हराया. इसकी जानकारी देते हुए आयोजन समिति के मो तवरेज ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए बाजी की टीम 16 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाया. जवाब में सुक्की की टीम 16 ओवर में 97 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. सकरा में फेंका मिला एक्सपायर दवासकरा. प्रखंड के तारा विशुनपुर में रविवार की सुबह सड़क किनारे भाड़ी मात्रा में एक्सपायर दवा फेंका हुआ पाया गया. सूचना मिलने पर उप सरपंच अवधेश प्रसाद सिंह एवं सरपंच पति डा. परमानंद राय ने मामले की जानकारी रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ इरशद आलम को दी. डॉ आलम ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. प्रभारी ने बताया कि फेंकी गयी दवा सरकारी नहीं है. उन्होंने किसी दुकानदार द्वारा एक्सपायर दवा फेंके जाने की आशंका प्रकट की.
Advertisement
सकरा में केंद्रीय टीम ने की सड़को की जांच
फोटो:::::::::: सकरा. भारत सरकार क एनआरडीए विभाग द्वारा गठित जांच दल ने रविवार को प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित सड़कों के गुणवत्ता की जांच की. इस दौरान जांच अधिकारियों ने सुजाबलपुर चौक -सकरा बाजार मार्ग पर सिनेमा हॉल चौक के पास खुदाई कर निर्माण सामग्री के गुणवत्ता की जांच की. इसके बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement