21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानसून धमाका उपहार जोड़……ललितांशु

सूमेरा के डॉ रहमान को मिला डीवीडी जिला स्कूल सेंटर पर शनिवार को कुढ़नी प्रखंड के अफजलपुर सुमेरा निवासी डॉ मसुदूर रहमान को डीवीडी उपहार में मिला. स्क्रैच के दौरान डीवीडी देख वे खुशी से झूम उठे. डॉ रहमान ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से वे प्रभात खबर पढ़ रहे हैं. क्षेत्रीय खबर अधिक […]

सूमेरा के डॉ रहमान को मिला डीवीडी जिला स्कूल सेंटर पर शनिवार को कुढ़नी प्रखंड के अफजलपुर सुमेरा निवासी डॉ मसुदूर रहमान को डीवीडी उपहार में मिला. स्क्रैच के दौरान डीवीडी देख वे खुशी से झूम उठे. डॉ रहमान ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से वे प्रभात खबर पढ़ रहे हैं. क्षेत्रीय खबर अधिक होने के कारण उनका लगाव शुरू से प्रभात खबर के साथ रहा है. अखबार का संपादकीय पेज उन्हें काफी प्रभावित करता है. इस उपहार के लिए प्रभात खबर परिवार को धन्यवाद दिया. मोबाइल पा कर खुशी से उछले दशरथ मुजफ्फरपुर . सकरा प्रखंड के रेपुरा निवासी दशरथ कुमार प्रभात खबर मानसून धमाका के तहत जैसे ही स्क्रैच किया. कूपन में मोबाइल देख खुशी से उछल पड़े. जिला स्कूल सेंटर पर उन्होंने बताया कि नये साल पर प्रभात खबर की ओर से यह बेहतरीन तोहफा है. दशरथ ने बताया कि वे अभी पढ़ रहे हंै. अखबार में निकलने वाला जॉब एलर्ट कॉलम उनके लिए काफी उपयोगी साबित होता है. कहां कितनी रिक्तियां है. कब तक फॉर्म जमा करना है. सारी जानकारी घर बैठे प्राप्त हो जाती है. दशरथ ने बताया कि पिछले दो साल से वे प्रभात खबर के पाठक हंै. उनका कहना है कि अखबार के माध्यम से ही आमलोगों की आवाज जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों तक पहुंच पाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें