मुजफ्फरपुर: सदर थाने में गुरुवार को दो लाख रुपये रंगदारी मांगने व जबरदस्ती चहारदीवारी तोड़ने पर तीन भूमि माफिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार कुढ़नी प्रखंड के चढुआ निवासी नथुनी राय का गोबरसही के पास जमीन है. दो खाता संख्या 15 व 100 की जमीन उनकी मां कलावती देवी के नाम से दर्ज है. इस जमीन के तीन ओर से चहारदीवारी है. सात जुलाई को मनोज राय, उमेश पटेल व सुनीत श्रीवास्तव ने 30 से 35 अज्ञात लोगों के साथ हथियार से लैस होकर नथुनी राय के जमीन पर पहुंचे. सभी ने मिल कर चहारदीवारी को तोड़ दिया.
वहीं मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी. यहीं नहीं, पैसे नहीं देने पर जमीन छोड़ कर भाग जाने की चेतावनी दी गयी. नथुनी राय ने तीनों पर भूमि माफिया का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. वही उनका कहना था कि धमकी से उसके परिजन काफी डरे व सहमे है. उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है. सदर पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 386, 387,427 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. यहां बता दें कि नथुनी राय ने 7 जुलाई को थाने में आवेदन दिया था, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर आइजी के समक्ष गुहार लगायी थी. आइजी के निर्देश पर सदर पुलिस के दारोगा राजेश कुमार ने पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके बाद 25 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज की गयी. वही मनोज राय इंद्रमोहन हत्याकांड का नामजद अभियुक्त भी है.