27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 को अंचल कार्यालयों पर प्रदर्शन करेगा माले

संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिस जमीन पर हम बसे हैं, वह जमीन हमारी है… जो जमीन सरकारी है, वह जमीन हमारी है… इसी नारे के साथ भाकपा (माले) और अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा (खेमस) के संयुक्त तत्वाधान में 19 जनवरी को सभी अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा. इसमें सभी भूमिहीनों व गरीबों को वास के […]

संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिस जमीन पर हम बसे हैं, वह जमीन हमारी है… जो जमीन सरकारी है, वह जमीन हमारी है… इसी नारे के साथ भाकपा (माले) और अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा (खेमस) के संयुक्त तत्वाधान में 19 जनवरी को सभी अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा. इसमें सभी भूमिहीनों व गरीबों को वास के लिए 5 डिसमिल जमीन, बेदखल पर्चाधारियों को जमीन पर दखल-कब्जा तथा सरकारी गैर जमरुआ व अन्य जगहों पर बसे गरीबों को बासगीत परचा देने की मांग की जायेगी. इसको लेकर गांव-पंचायतों में सीओ के नाम पर आवेदन के लिए सैकड़ों भूमिहीनों व गरीबों के हस्ताक्षर का अभियान जारी है. ये बातें बुधवार को हरिसभा चौक स्थित माले कार्यालय में आयोजित बैठक में कही गयीं. जिला सचिव कृष्णमोहन ने कहा कि सरकार द्वारा ऑपरेशन दखल-दहानी, मिशन बसेरा की बार-बार घोषणा महज छलावा है. दिसंबर में कैंप लगाने की घोषणा हुई लेकिन कैंप नहीं लगाया गया. अगर हमारी मांगों पर अविलंब विचार नहीं किया गया तो हम सभी किसान व मजदूरों के हक के लिए आर-पार की लड़ाई में उतरेंगे. बैठक में शंकर बिगहा जनसंहार के सभी 24 दोषियों को बरी करने के फैसले पर चिंता जाहिर की गयी. एक प्रस्ताव पारित कर राजद, भाजपा व जदयू को इसके लिए जिम्मेवार ठहराया गया. साथ ही इस जनसंहारी जांच के लिए अमीर दास आयोग को फिर से बहाल करने की मांग की गयी. बैठक को खेमस जिला सचिव शत्रुध्न सहनी, जितेंद्र यादव, रामबली मेहता, मनोज यादव, उमेश भारती, आरएस राय, वीरेंद्र पासवान, सुरेश यादव, सकल ठाकुर आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें