मुजफ्फरपुर: एक माह के अंदर दो बार टाइल्स दुकान में लाखों रुपये की चोरी की घटना होने पर बुधवार की सुबह मिठनपुरा के व्यवसायी सड़क पर उतर गये. आक्रोशित व्यवसायियों ने पुलिस पर लचर गश्ती का आरोप लगाते एमडीडीएम कॉलेज के पास सड़क जाम कर दिया. हालांकि प्रभारी नगर डीएसपी के गिरोह के उदभेदन व खुद से गश्ती करने के आश्वासन के बाद लोग मान गये. सड़क जाम से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार विकास कुमार की एमडीडीएम कॉलेज के निकट भवानी टाइल्स नाम से दुकान है. मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने उनके दुकान के शटर का ताला तोड़ कर कीमती बाथरूम फीटिंग के सामान की चोरी कर ली.
बुधवार की सुबह दुकान का ताला टूटा देख स्थानीय लोगों ने विकास को चोरी की जानकारी दी. वे भाग कर दुकान पहुंचे. दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था. उनके दुकान से चोरों ने करीब चार लाख रुपये का नल समेत अन्य सामान की चोरी कर ली थी. वहीं एक माह के अंदर दूसरी बार भवानी टाइल्स में चोरी की वारदात पर आक्रोशित लोगों ने टायर जला कर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम होने से एमडीडीएम कॉलेज आने वाली छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम से मिठनपुरा चौक तक ऑटो की लंबी कतार लग गयी. वही दुकानदारों का कहना था कि हाल के दिनों में एमडीडीएम कॉलेज से लेकर मिठनपुरा चौक तक 17 दुकानों का शटर चोरों ने तोड़ कर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. लेकिन उसके बाद भी चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है.
सड़क जाम की सूचना मिलने पर प्रभारी नगर डीएसपी सह थानाध्यक्ष बीसी लाल मौके पर पहुंचे. उन्हें भी व्यवसायियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. व्यवसायियों का कहना था कि चोरी की वारदात से उन लोगों की जमा पूंजी खत्म हो गयी है. रात्रि गश्ती में लापरवाही के कारण चोर लगातार शटर तोड़ रहे हैं. एक ही रात पांच-पांच दुकान का शटर टूट रहा है. हाल में कपड़े की दुकान इनिशियल जींस, जय माता दी इलेक्ट्रोनिक दुकान, मिठनपुरा चौक पर हार्ड वेयर दुकान का ताला तोड़ कर चोरी की गयी.
चोरों ने कपड़े की दुकान में लगी सीसी टीवी कैमरे को भी नहीं छोड़ा. लगातार घटना होने के बाद भी चोरी की वारदात नहीं रूक रही है. आक्रोशित व्यवसायी मौके पर एसएसपी व सिटी एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. हालांकि प्रभारी नगर डीएसपी के समझाने-बुझाने पर लोग मान गये. उन्होंने आश्वासन दिया है कि घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी. वही रात को 1 बजे से सुबह 3 बजे तक वह खुद इस क्षेत्र में गश्ती करेंगे. यहीं नहीं, चोरी के सामान बरामदगी के लिए भी संदिग्धों की सूची बना कर बुधवार से ही छापेमारी की जायेगी.