28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक संस्कृति की खुशबू से भाव मुग्ध हुए दर्शक

फोटो दीपक 46- संस्कार भारती के 34वें स्थापना दिवस पर गीत-संगीत की प्रस्तुति- कवि सम्मेलन में कवियों ने जगायी काव्य बिंबों से संवेदनावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : संस्कार भारती ने अपना 34वां स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया. चंद्रलोक चौक स्थित चंद्रलोक कांटीनेंटल में आयोजित समारोह का उद्घाटन संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ रिपुसूदन श्रीवास्तव, […]

फोटो दीपक 46- संस्कार भारती के 34वें स्थापना दिवस पर गीत-संगीत की प्रस्तुति- कवि सम्मेलन में कवियों ने जगायी काव्य बिंबों से संवेदनावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : संस्कार भारती ने अपना 34वां स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया. चंद्रलोक चौक स्थित चंद्रलोक कांटीनेंटल में आयोजित समारोह का उद्घाटन संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ रिपुसूदन श्रीवास्तव, महानगर इकाई की अध्यक्षा डॉ ममता रानी, संगठन मंत्री गणेश प्रसाद सिंह व प्रांतीय मंत्री डॉ संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत संस्कार भारती की ध्येय गीत से हुआ. इसके बाद आशिता राज ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की. नेहा, हर्षिता व आशिता ने लोक गीत ‘फर गइल निंबुआ’ प्रस्तुत कर लोगों की तालियां बटोरी. शिक्षा स्नेहा व निशा कुमारी का कजरी नृत्य भी काफी सराहा गया. सीमा, नेहा व सोनी ने भजन ‘ये तो सच में भगवान है’ सुना कर लोगों को मुग्ध कर दिया. निशा व स्नेहा के लोक गीत ‘तोहरा से राजी ना रे बलमुआ’ भी काफी सराहा गया. सांस्कृतिक सत्र का संचालन प्रभात कुमार व अध्यक्षता डॉ ममता रानी ने की. दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया. शायर डॉ सिबगतुल्लाह हमीदी ने ‘मुमकिन है तुझको हराया न गया हो’ गजल से कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर डॉ आरती कुमारी, डॉ रिपुसूदन श्रीवास्तव, उषा किरण की कविता, डॉ ममता रानी, मीनाक्षी मीनल, डॉ पंकज कर्ण व मनोज कुमार ने कविताएं सुनायी. अध्यक्षता डॉ रिपुसूदन श्रीवास्तव व संचालन डॉ पंकज कर्ण ने किया. कार्यक्रम में डॉ सतीश कर्ण, डॉ रामेंद्र सिंह, डॉ वंदना विजय लक्ष्मी सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें