23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जान बचा कर भागे समाहरणालय के कर्मचारी

जान बचा कर भागे समाहरणालय के कर्मचारी- डीएम कक्ष में घुसना चाहता था उपद्रवी छात्र उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरछात्रों के कलेक्ट्रेट में नंगा नाच का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई समाहरणालय कर्मी कोर्ट वाले रास्ता से जान बचा कर भागते दिखे. महिला कर्मचारियों की स्थिति तो और खराब थी. पुलिस के आने […]

जान बचा कर भागे समाहरणालय के कर्मचारी- डीएम कक्ष में घुसना चाहता था उपद्रवी छात्र उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरछात्रों के कलेक्ट्रेट में नंगा नाच का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई समाहरणालय कर्मी कोर्ट वाले रास्ता से जान बचा कर भागते दिखे. महिला कर्मचारियों की स्थिति तो और खराब थी. पुलिस के आने में हो रही देरी से कर्मचारियों के होश उड़े हुए थे. उपद्रवी छात्र गेट के बाहर जिलाधिकारी कार्यालय में घुसने के लिए छात्रों को उकसा रहे थे. इन लोगों ने परिसर में घुसने की पूरा प्रयास किया. अगर पुलिस को पहुंचने में दस – बीस मिनट और बिलंब हो जाता था तो स्थिति ही बिगड़ जाती. छात्र समाहरणालय के किसी कार्यालय को नहीं छोड़ते. अधिकारियों व कर्मचारियों को कोप भाजन बनना पड़ता. यही नही छात्रों के हमले खबर मिलते ही एसडीओ कार्यालय के कर्मचारी भी दफ्तर से निकल गये. डीआरडीए कार्यालस कर्मी दौड़ते हुए पीआइआर तक पहुंचे, लेकिन स्थिति को देख वही ठिठक गये. राजेंद्र बाबू के मूर्तिया पर चलायी लाठी उपद्रवी छात्रों ने समाहरणालय स्थित पार्क में स्थापित पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की मूर्ति पर लाठी बरसायी. यही नहीं भारत माता के मूर्ति पर चढ़ कर नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया. छात्रों को पार्क की ओर आते देख गार्ड ने गेट बंद कर दिया था. लेकिन उग्र छात्र लाठी व डंडे के बल पर पार्क को खुलवा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें