19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारह लाख नये सदस्य बनायेगा भाजयुमो

मुजफ्फरपुर: भाजपा युवा मोरचा ने पूरे प्रदेश में बारह लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को हर घर तक पहुंचना होगा. उन्हें पार्टी की उपलब्धि बतानी होगी. राज्य व देश के विकास के लिए जो-जो योजनाएं तैयार की गयी है, उसकी जानकारी देनी होगी. यह बातें मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष […]

मुजफ्फरपुर: भाजपा युवा मोरचा ने पूरे प्रदेश में बारह लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को हर घर तक पहुंचना होगा. उन्हें पार्टी की उपलब्धि बतानी होगी. राज्य व देश के विकास के लिए जो-जो योजनाएं तैयार की गयी है, उसकी जानकारी देनी होगी.
यह बातें मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने कही. वे गुरुवार को चांदनी चौक स्थित मेरी गोल्ड होटल में आयोजित मोरचा के क्षेत्रीय सदस्यता विस्तारकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही. बैठक में मुजफ्फरपुर, वैशाली, शिवहर व सीतामढ़ी के सदस्यता विस्तारकों के साथ अभियान की सफलता के लिए विचार विमर्श किया गया. सदस्यता विस्तारकों को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री संजय गुप्ता ने कहा, 12 से 18 जनवरी तक युवा दिवस के अवसर पर सदस्यता अभियान पखवाड़ा मनाया जायेगा. इसी दौरान नये सदस्य बनाने का लक्ष्य हासिल करना है.

इसके लिए कार्यकर्ताओं को घरों के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों, कोचिंग व अन्य चौक-चौराहों पर कैंप लगा कर सदस्यता अभियान चलाना होगा. जब तक एक-एक कार्यकर्ता अपनी सहभागिता नहीं देगा, लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता. प्रदेश सह संगठन महामंत्री शिव नारायण जी ने कहा, 2015 में बिहार में भाजपा की सरकार बनाना सबसे बड़ा लक्ष्य है. इसके लिए पार्टी ने ‘जय-जय बिहार, भाजपा सरकार’ का नारा दिया है. इसके भाव को लोगों को समझाना होगा. इससे पूर्व बैठक का उद्घाटन नगर विधायक सुरेश शर्मा, मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा सहित अन्य अतिथियों ने दीन दयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया.

मौके पर मोरचा के जिलाध्यक्ष रविकांत सिन्हा, टिंकू शुक्ला, वैशाली जिलाध्यक्ष मनोज झा, नीरज सिंह, नीतीश भारद्वाज, संजीव पांडेय, अमित कुमार सिंह, राजेश रौशन, मनोज तिवारी, राम कुमार झा, आशीष पिंटू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें