वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: गैंप रेप की शिकार बनी 16 साल की किशोरी के लापता या अपहरण होने की प्राथमिकी लुधियाना के किसी थाने में दर्ज नहीं है. लुधियाना के पुलिस कमिश्नर प्रमोद बान ने बताया कि बंगाल या बिहार के किसी किशोरी की अपहरण या फरार होने की प्राथमिकी फोकल प्वाइंट थाने में दर्ज नहीं है. उनसे बिहार के किसी पुलिस अधिकारी ने संपर्क नहीं किया है. इधर, नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि लुधियाना पुलिस ने उनसे संपर्क नहीं किया है. अगर वहां पर प्राथमिकी दर्ज रहती तो पुलिस जरूर संपर्क की होती. अनुसंधान गैंग रेप का नगर पुलिस का कहना है कि पीडि़ता के साथ गैंग रेप हुआ है. उसके साथ लुधियाना में क्या घटना हुई है. यह अनुसंधान का हिस्सा नहीं है. पुलिस अनुसंधान में ऐसी कोई बात सामने नहीं है. नगर डीएसपी ने बताया कि लुधियाना पुलिस से देर रात संपर्क किया गया था. एसआइ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वहां पर कोई मामला दर्ज नहीं है बंगाल के पते का सत्यापन कर रही पुलिस बालिका गृह भेजी गयी किशोरी के पिता व उसके बंगाल के पते का नगर पुलिस सत्यापन कर रही है. उसकी मां का देहांत हो चुका है. वही पिता की उम्र अधिक हो चुकी है. पीडि़ता दो बहन है. दोनों आकेस्ट्रा में काम करती है. दोनों बहन आकेस्ट्रा संचालकों के चंगुल में फंस गयी है. बंगाल से उसे लुधियाना बुलाया गया था. वह अमरेश को अपना जीजा बताती है. लेकिन वह उसका सगा बहनोई नहीं है. नगर पुलिस का कहना है कि उसके पिता से संपर्क कर छानबीन की जा रही है. कोर्ट के आदेश पर उसे पिता के हवाले ही किया जायेगा.
Advertisement
लुधियाना में दर्ज नहीं है किशेारी के लापता होने की प्राथमिकी
वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: गैंप रेप की शिकार बनी 16 साल की किशोरी के लापता या अपहरण होने की प्राथमिकी लुधियाना के किसी थाने में दर्ज नहीं है. लुधियाना के पुलिस कमिश्नर प्रमोद बान ने बताया कि बंगाल या बिहार के किसी किशोरी की अपहरण या फरार होने की प्राथमिकी फोकल प्वाइंट थाने में दर्ज नहीं है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement