मुजफ्फरपुर: डीएम अनुपम कुमार रविवार को श्रावणी मेला के तैयारियों का जायजा लेने गरीब स्थान मंदिर में पहुंचे. सुरक्षा व्यवस्था के निरीक्षण के क्रम में डयूटी पर तैनात पांचों पुलिस कर्मी के गायब रहने पर उन्हों ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है.
सिटी एसपी डॉ कुमार ऐकले को तलब करते हुए उनसे पूरी जानकारी ली. छानबीन में पता चला कि मंदिर की डयूटी में 10 दिनों से पुलिस लाइन से मेला समाप्ति तक पांच पुलिस कर्मी की तैनाती है, जिनमें तीन पुरुष व दो महिला शामिल है.
दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब डीएम मंदिर में सावन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे. पुलिस कर्मी के गायब रहने पर उन्हें चिह्ति कर कार्रवाई करने को कहा है. इधर, डीएम के निरीक्षण के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पांचों को चिह्ति कर उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है.
बताया जाता है कि पुलिस लाइन से रविवार को राजीव कुमार, फैसल अंसारी, तौकिर अहमद, सोनामति व प्रतिभा की तैनाती की गयी थी. पांचों पुलिस कर्मी बिना अनुमति के ही मंदिर की डयूटी से फरार हो गये थे.यहीं नहीं, शुक्रवार को भी नगर थाने की टीम ने निरीक्षण किया था, जिसमें चार पुलिस कर्मी अनुपस्थित पाये थे. इधर, देर शाम पांचों पुलिस कर्मी के अनुपस्थित रहने पर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया है.