कटरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन में सोमवार को औराई, मीनापुर व कटरा के इंदिरा आवास सहायक, पर्वेक्षक व लेखापाल की बैठक हुई. अध्यक्षता सहायक समाहर्ता डॉ जितेंद्र राज ने की. बैठक में उपस्थित कर्मियों को इंदिरा आवास के बकाया राशि का शीघ्र भुगतान भौतिक सत्यापन कर करने का निर्देश दिया गया. प्रत्येक सहायक को 15 जनवरी तक 100 लंबित राशि का भुगतान कर जिला मुख्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर एपीओ रेणु सिंह, कटरा बीडीओ कुमुद कुमार, मीनापुर बीडीओ शशिकांत प्रसाद सहित कई मौजूद थे. राशि वितरण::::::::::::कटरा. प्रखंड के यजुआर पहसौल संकुल के 14 विद्यालयों में पोशाक व छात्रवृति की राशि वितरित की गयी. इसका पर्यवेक्षण बीइओ मो ईसा ने की. मौके पर आरपी राकेश कुमार, शमी अख्तर, समन्वयक प्रभाकर कुमार, महावीर प्रसाद, कृष्ण नन्दन गुप्ता, राम कैलाश साह पंकज कुमार आदि मौजूद थे. हथौड़ी में आग लगने से दो लाख की संपत्ति जली हथौड़ी. थाना क्षेत्र के बेरई गांव में सोमवार को मो जुल्फिकार के घर में आग लगने से दो लाख से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई. मो जुल्फीकार ने थाना में आवेदन दिया है. इधर सूचना मिलते हीं मुखिया लाल बाबू बैठा मौके पर पहुंच कर पीडि़त परिवार को तत्काल भोजन व गरम वस्त्र उपलब्ध कराया.
Advertisement
कटरा में इदिरा आवास की समीक्षा कंपाईल:::::::::::
कटरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन में सोमवार को औराई, मीनापुर व कटरा के इंदिरा आवास सहायक, पर्वेक्षक व लेखापाल की बैठक हुई. अध्यक्षता सहायक समाहर्ता डॉ जितेंद्र राज ने की. बैठक में उपस्थित कर्मियों को इंदिरा आवास के बकाया राशि का शीघ्र भुगतान भौतिक सत्यापन कर करने का निर्देश दिया गया. प्रत्येक सहायक को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement