22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में दिसंबर तक सात अरब राजस्व की वसूली

– उत्पाद व निबंधन राजस्व वसूली में आगे – नगर निगम समेत कई विभाग राजस्व वसूली में फिसड्डी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. राजस्व वसूली में उत्पाद व वाणिज्यकर पूर्वी व निबंधन विभाग अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार चल रहे हंै. नगर निगम, भूमि विकास बैंक समेत आधा दर्जन विभाग के वसूली में खास्ता हाल है. सोमवार […]

– उत्पाद व निबंधन राजस्व वसूली में आगे – नगर निगम समेत कई विभाग राजस्व वसूली में फिसड्डी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. राजस्व वसूली में उत्पाद व वाणिज्यकर पूर्वी व निबंधन विभाग अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार चल रहे हंै. नगर निगम, भूमि विकास बैंक समेत आधा दर्जन विभाग के वसूली में खास्ता हाल है. सोमवार को जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने वर्ष 2014 – 15 में दिसंबर तक हुई राजस्व वसूली का समीक्षा की. इसमें जिले के विभिन्न विभागों से करीब सात अरब राशि राजस्व मिला है. निबंधन विभाग में जिला निबंधन व उप निबंधन कार्यालय के 230 करोड़ वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध 120 करोड़ 93 लाख राजस्व की वसूली हुई. उत्पाद विभाग 179 करोड़ 36 लाख के विरुद्ध 142 करोड़ 54 लाख, वाणिज्यकर पूर्वी विभाग 155 करोड़ 40 लाख लक्ष्य के विरुद्ध 142 करोड़ 54 लाख की वसूली कर सरकार के खजाने में अधिक पैसा जमा कराने में आगे रहा. इसी तरह वाणिज्यकर पश्चिमी विभाग अपने लक्ष्य 322 करोड़ 86 लाख के विरुद्ध केवल 51 करोड़ 85 लाख ही वसूली हुई. राष्ट्रीय बचत विभाग ने 46 करोड़ लक्ष्य के विरुद्ध 33 करोड़ 75 लाख की वसूली की है. मापतौल विभाग में 39.64 लाख की वसूली हुई है. मत्स्य विभाग ने 3.71 लाख की वसूली किया. बैठक में अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र झा समेत जिला के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें