27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मना शाकंभरी माता महोत्सव

फोटो दीपकपुरानी बाजार स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में मनाया गया महोत्सववरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : पुरानी बाजार स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में सोमवार को शाकंभरी माता महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर यहां 13 घंटे की अखंड ज्योति जलायी गयी. महोत्सव के लिए मंदिर को फूलों से सजाया गया था. कार्यक्रम का उद्घाटन राजीव […]

फोटो दीपकपुरानी बाजार स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में मनाया गया महोत्सववरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : पुरानी बाजार स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में सोमवार को शाकंभरी माता महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर यहां 13 घंटे की अखंड ज्योति जलायी गयी. महोत्सव के लिए मंदिर को फूलों से सजाया गया था. कार्यक्रम का उद्घाटन राजीव सोनी ने गणेश वंदना गणनायक महाराज को प्रथम करूं आ ान से किया. पूजन का कार्य यहां सुबह 8 बजे से शुरू किया गया. सबसे पहले पं.धीरज शर्मा ने मुख्य यजमान कुणाल खेतान को पूजा करायी. जबकि सत्यनारायण पूजा के मुख्य यजमान राजेश आर्य रहे. उसके बाद 51 सुहागिन महिलाओं ने पारंपरिक वेश भूषा में माता के मंगल पाठ की शुरुआत की. भजनों की शृंखला में हर जन्म में मैया तेरा साथ चाहिए, म्हारी मैया मेंहदी मंडा ल्यो, मैया मेरे जीवन की तुम्ही हो आधार जैसे भजनों को प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. इसके बाद इलाहाबाद से आयी इशरत जहां ने बज गये ढोल नगाड़े क्या बात हो गयी, सकराय वाली मैया से मुलाकात हो गयी भजन प्रस्तुत कर लोगों की खूब तालियां बटोरी. इसके अलावा जेपी राणा, राजू भाई टाटा वाले व प्रिया सिंह के भजन भी लोगों को काफी रास आया. कार्यक्रम में श्याम भीमसेरिया, प्रदीप सलामपुरिया, अशोक तुलस्यान, विमल तोला, विशाल गोस्वामी व पंकज पटवारी की मुख्य भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें