-1 जनवरी को खबड़ा पोखर से मिली थी लाश -गुडि़या की तलाश में लौकहा गयी सदर पुलिस वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर: जमीन कारोबारी अमरेंद्र कुमार हत्याकांड में विशेष पुलिस टीम ने गुडि़या की तलाश में मधुबनी में छापेमारी की. बताया जाता है कि शनिवार तक उसका मोबाइल चालू था. उसके मोबाइल का लोकेशन मधुबनी जिले के लौकहा मिल रहा था. लगातार मोबाइल पर बातचीत होता देख सदर पुलिस रविवार को कई जगहों पर लौकहा में छापेमारी की. हालांकि उसका सुराग नहीं मिल पाया है. यहां बता दें कि नये साल के दिन खबड़ा पोखर से अमरेंद्र का शव बरामद किया गया था. परिजन ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि जिसमें बताया गया था कि उनका नया टोला में मकान है. उस मकान में ही कुछ माह पूर्व तक गुडि़या नाम की महिला रहती थी. वर्तमान में वह अतरदह इलाके में मकान लेकर रह रही थी. बुधवार को उसे घर से बुला कर गुडि़या व सलीम ले गये थे. उसके बाद से वह लापता था. दोनों ने षडयंत्र रच कर हत्या की है. शुक्रवार की सुबह एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज के पीछे लावारिस अवस्था में अमरेंद्र की बाइक बरामद की गयी है. बाइक की डिक्की से कई कागजात व मोबाइल जब्त किया गया था. छानबीन में पता चला था कि सलीम वैशाली जिले के जन्दाहा का रहने वाला है.
Advertisement
अमरेंद्र हत्याकांड में मधुबनी में छापेमारी
-1 जनवरी को खबड़ा पोखर से मिली थी लाश -गुडि़या की तलाश में लौकहा गयी सदर पुलिस वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर: जमीन कारोबारी अमरेंद्र कुमार हत्याकांड में विशेष पुलिस टीम ने गुडि़या की तलाश में मधुबनी में छापेमारी की. बताया जाता है कि शनिवार तक उसका मोबाइल चालू था. उसके मोबाइल का लोकेशन मधुबनी जिले के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement