– रेलवे ने भूमि अधिग्रहण के लिए मांगा इस्टीमेट – मुजफ्फरपुर – सीतामढ़ी रेल मार्ग से निकलेगा लूप लाइन – तीन जिले से गुजरेगी 28 किलोमीटर लंबी रेल लाइन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. बहुप्रतिक्षित मुजफ्फरपुर-जनकपुर धाम रेल सेवा की एक बार फिर उम्मीद बढ़ गयी है.जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद अधिकारी रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण के प्रक्रिया में जुट गये है. रेलवे के पदाधिकारी जिला भू अर्जन विभाग से रेल लाइन के लिए अधिग्रहण किये जाने वाले भूमि के मूल्य का इस्टीमेट देने को कहा है. मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व दरभंगा होकर जनकपुर जाने वाली यह रेल लाइन 28 से 30 किलोमीटर लंबी होगी. मुजफ्फरपुर – सीतामढ़ी लाइन में बेनीपुर हॉल्ट के आगे शंकरपुर से जनकपुर के लिए लाइन निकाली जायेगी. रेलवे सूत्रों के अनुसार शंकरपुर के पास टर्मिनल बनाने की योजना है. हालांकि टर्मिनल पर अभी अंतिम रुप से निर्णय लिया गया है. रेल लाइन के लिए जिले में आधा दर्जन से अधिक गांव में भूमि का अधिग्रहण होगा, जिसमें शंकरपुर, घनश्यापुर, मधुबन बेसी, खेतल, बनौर, औराई, मीनापुर आदि शामिल है. फिलहाल इन गांव के जमीन का दर रेलवे भू अर्जन विभाग से मांगा है. मुजफ्फरपुर से जनकपुर धाम के रेल सेवा शुुरू होने से जनकपुर जाने वाले लोगों को काफी सुविधा मिल जायेगी. खासकर सूबे के दूसरे हिस्से से धाम पर आने वाले श्रद्धालु सीधे जनकपुर पहुंच जायेंगे. अभी मुजफ्फरपुर से जनकपुर के लिए सीधा बस सेवा भी नहीं है. अभी जनकपुर के लिए रक्सौल – दरभंगा रेल लाइन में जनकपुर रोड स्टेशन है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मुजफ्फरपुर-जनकपुर रेल लाइन की फिर शुरू हुई कवायद
– रेलवे ने भूमि अधिग्रहण के लिए मांगा इस्टीमेट – मुजफ्फरपुर – सीतामढ़ी रेल मार्ग से निकलेगा लूप लाइन – तीन जिले से गुजरेगी 28 किलोमीटर लंबी रेल लाइन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. बहुप्रतिक्षित मुजफ्फरपुर-जनकपुर धाम रेल सेवा की एक बार फिर उम्मीद बढ़ गयी है.जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement