खरीदारी में आयी तेजी, सुस्त पड़े स्वर्णालयों में लौटी रौनकफोटो: 18प्रतिनिधि, मधुबनीपिछले कई दिनों से जारी उतार-चढ़ाव के बाद सोने की खरीदारी में तेजी आ गयी है. हालांकि अभी शादी विवाह का समय नहीं है, लेकिन खरमास के बाद शुरू होने वाले लगन के लिए लोग पूर्व से ही तैयारी में जुट गये हैं. कीमत में इजाफे की आशंकालगन में सोने की कीमत में इजाफे की आशंका के कारण लोग अभी से ही स्वर्णाभूषण बनाने की तैयारी में हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आर्थिक अनिश्चितता को लेकर लोग मौके का लाभ उठाने से नहीं चूक रहे हैं. शेयर बाजार में चढ़ाव के संकेत से सोना के दस ग्राम का मूल्य 28 हजार रुपये के नीचे ही है. डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की कमजोर स्थिति के कारण भी सोना खरीदने के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है. वैश्विक स्तर पर सोने की चमक से जिला वासी भी प्रभावित हैं.डायमंड का नहीं बढ़ा प्रचलनडायमंड ज्वेलरी का अभी तक जिले में प्रचलन बढ़ा नहीं है. खास लोगों में ही डायमंड ज्वेलरी के प्रति आकर्षण है. आम लोग स्वर्णाभूषण खरीदने में ही अभिरुचि ले रहे हैं. अभी भी जिले के लोग परंपरावादी सोच को प्राथमिकता दे रहे हैं. वे सोने को शुभ मानते हुए इसकी खरीदारी कर रहे हैं. जिसकी जितनी आर्थिक हैसियत है उसी के अनुरूप स्वर्णा भूषण की खरीद कर रहे हैं.गुणवत्ता की मिल रही गारंटीसोने की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये जिले के ज्वेलरी दुकानदार ग्राहकों को खरीदे गये सोने पर हॉल मार्क का भी निशान दे रहे हैं. साथ ही उच्च कोटि के सोना होने की गुणवत्ता के संबंध में कैश मेमो भी दी जा रही है. जिले में प्रतिदिन लाखों रुपये के सोने की खरीद हो रही है. लगन के समय में प्रतिदिन कई करोड़ के स्वर्णा भूषण की बिक्री होती है. जिले में अधिकांश शुभ कार्य में सोने का उपयोग होता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
जिले में बढ़ी सोने की चमक
खरीदारी में आयी तेजी, सुस्त पड़े स्वर्णालयों में लौटी रौनकफोटो: 18प्रतिनिधि, मधुबनीपिछले कई दिनों से जारी उतार-चढ़ाव के बाद सोने की खरीदारी में तेजी आ गयी है. हालांकि अभी शादी विवाह का समय नहीं है, लेकिन खरमास के बाद शुरू होने वाले लगन के लिए लोग पूर्व से ही तैयारी में जुट गये हैं. कीमत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement