30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज धूमधाम से मनेगा ईद मिलादुन्नबी

पैगंबर मो. साहब के जन्मदिन पर निकाला जायेगा जुलूसे मोहम्मदीपढ़ी जायेगी नात, मौलाना करेंगे तकरीरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरपैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर रविवार को ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया जायेगा. इस मौके पर कई जगहों से जुलूस निकाला जायेगा जो तिलक मैदान पहुंचेगा. इसके लिए विभिन्न मसजिदों में तैयारी की जा चुकी है. यहां मौलाना […]

पैगंबर मो. साहब के जन्मदिन पर निकाला जायेगा जुलूसे मोहम्मदीपढ़ी जायेगी नात, मौलाना करेंगे तकरीरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरपैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर रविवार को ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया जायेगा. इस मौके पर कई जगहों से जुलूस निकाला जायेगा जो तिलक मैदान पहुंचेगा. इसके लिए विभिन्न मसजिदों में तैयारी की जा चुकी है. यहां मौलाना तकरीर कर लोगों को पैगंबर का संदेश देंगे. जुलूस में रास्ते भर नात पढ़ा जायेगा. बीच-बीच में कुछ देर के लिए मौलाना तकरीर भी करेंगे. लोग धार्मिक झंडों के साथ जुलूस में शामिल होंगे. सुबह में लोग घरों में फातिया करेंगे व जरूरतमंदों को दान करेंगे. दामोदरपुर कांटी के मरकजी एदारा दारुल उलूम अहले सुन्नत अलीमिया अनवारुल उलूम से चार को जुलूसे मोहम्मदी निकाला जायेगा. पैगंबर-ए-इस्लाम मोहम्मद सल्ललल्लाहो अलैहे अवसलम के यौम-ए-वेलादते के सआदत के मौके पर सुबह आठ बजे यह जुलूस निकलेगा. इसके लिए तैयारी की जा रही है. जुलूस की कयादत गुलाम मुस्तफा अलिमी फरमायेंगे. जुलूस का आगाज तिलावत-ए-कुरान से होगा. यह जुलूस दारुल उलूम से निकल कर तेगिया मार्केट होते हुए मेहदी हसन चौक, जूरन छपरा, सरैयागंज व बनारस बैंक चौक होते हुए तिलक मैदान पहुंचेगा. यहां ओलमा-ए-कराम व शोहरा इस्लाम के नूरानी बयानात, नात-ए-रसूल का आयोजन होगा. शहनवाज रजा फैजी ने कहा कि जुलूस की तैयारी हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें