फोटो दीपक- करीब चार घंटे तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान – नगर आयुक्त व सिटी एसपी से उलझे अतिक्रमणकारी, दो गिरफ्तारसंवाददाता, मुजफ्फरपुरनये वर्ष के आगमन से ठीक एक दिन पहले बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चला. सिकंदरपुर के मरीन ड्राइव व लक्ष्मी चौक से ब्रह्मपुरा, महेश बाबू चौक तक सड़क के दोनों किनारे से अतिक्रमण हटाया गया. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा व सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील ने पूरी सख्ती के साथ सड़क के दोनों किनारे नाले व सड़क पर कब्जा किये दुकानों को जेसीबी से हटवाया. इस दौरान मरीन ड्राइव व ब्रह्मपुरा चौक पर विरोध का भी सामना करना पड़ा. ब्रह्मपुरा थाने से चंद कदम दूरी स्थित एबीसी टावर के समीप तो दो अतिक्रमणकारी सिटी एसपी व नगर आयुक्त से ही उलझ गया. जेसीबी के चालक पर बांस से हमला बोल दिया. इसके बाद मौके पर तैनात सुरक्षा बलों ने लाल बाबू व अमित कुमार को गिरफ्तार कर ब्रह्मपुरा पुलिस के हवाले कर दिया. सिटी एसपी ने दोनों पर एफआइआर दर्ज कर जेल भेजने का निर्देश ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष को दिया है, लेकिन लक्ष्मी चौक पर बुधवार की शाम में ही सब्जी दुकानदारों ने पूर्व के तरह नाले से लेकर सड़क तक अतिक्रमण कर दुकान लगा दिया था. अब दर्ज होगी एफआइआर लक्ष्मी चौक पर अतिक्रमण हटाने के दौरान एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा भी पहुंचे. वे आधे घंटे तक अभियान में शामिल हुए. इस दौरान अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी दी. एसएसपी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के बाद अगर कोई दुबार नाले या सड़क पर कब्जा करता है तो उस पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
मरीन ड्राइव, लक्ष्मी चौक व ब्रह्मपुरा से हटा अतिक्रमण
फोटो दीपक- करीब चार घंटे तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान – नगर आयुक्त व सिटी एसपी से उलझे अतिक्रमणकारी, दो गिरफ्तारसंवाददाता, मुजफ्फरपुरनये वर्ष के आगमन से ठीक एक दिन पहले बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चला. सिकंदरपुर के मरीन ड्राइव व लक्ष्मी चौक से ब्रह्मपुरा, महेश बाबू चौक तक सड़क के दोनों किनारे से अतिक्रमण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement