– सुखी-संपन्न व्यक्ति उठा रहे गरीबों का अनाज- मुख्यमंत्री से लेकर पीएमओ तक की शिकायत संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकार की बेरूखी कहे या सिस्टम का दोष. चाहे जिसका दोष हो, जो भी कारण हो. आज गरीबों के हक पर अमीर कब्जा जमाये बैठे हैं. जिले से लेकर प्रखंडों के पंचायतों में खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत जो खाद्यान्न की आपूर्ति होती है. उसका अधिक लाभ संपन्न व्यक्तियों को मिल रहा है, जिनका नाम खाद्य सुरक्षा में नहीं होना चाहिए. योजना के तहत बने नये कार्ड में पहले से ही 20 प्रतिशत गरीबों को राशन नहीं मिल रहा है. इन सभी समस्याओं को लेकर लोक जनविकास पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है. इसकी कॉपी पीएमओ, प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी को भी दी है. बैंकर, डॉक्टर, मिलर को मिल रहा लाभशिकायत में श्री सिंह ने बताया कि जिनके पुत्र बैंक में नौकरी करते हैं. डॉक्टर हैं. करोड़ों रुपये का फ्लावर मिल चला रहे हैं. खुद की स्कॉर्पियों गाड़ी से चलते है. ऐसे सुखी संपन्न लोग का नाम खाद्य सुरक्षा योजना व अंत्योदय योजना से जुड़ा है. इतना ही नहीं ये लोग इतने दबंग है कि पहले से ही दुकान पर जाकर राशन उठा ले जाते है. गरीब पैसे जुगाड़ में रहते है तब तक वह पिछड़ जाते है. यह नजारा मुशहरी, बोचहां, सकरा के पंचायत रहूआ, डूमरी, रतवारा, वरियारपुर, राजापाकर, वाजिद, सरफुद्दीनपुर सहित अन्य पंचायतों में है. अंत्योदय कार्ड में सरकारी नौकरी करने वालों का नाम है. इसके साथ ही ये लोग इंदिरा आवास सहित अन्य सरकारी लाभ उठाते है जो गरीबों के लिए है.
BREAKING NEWS
Advertisement
जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा अनाज
– सुखी-संपन्न व्यक्ति उठा रहे गरीबों का अनाज- मुख्यमंत्री से लेकर पीएमओ तक की शिकायत संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकार की बेरूखी कहे या सिस्टम का दोष. चाहे जिसका दोष हो, जो भी कारण हो. आज गरीबों के हक पर अमीर कब्जा जमाये बैठे हैं. जिले से लेकर प्रखंडों के पंचायतों में खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement