मुजफ्फरपुर: कांग्रेस सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि समानता, धर्मनिरपेक्षता, धार्मिक सौहार्द का प्रतीक है. आजादी की लड़ाई हो या फिर देश के विकास में योगदान देने का, कांग्रेस नेताओं ने इसके लिए अपने प्राण न्योछावर तक किये. अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस विरासत को आगे बढ़ाये. यह बातें कांग्रेस के जिला सदस्यता प्रभारी विद्यानंद सिंह ने कही.
वे रविवार को तिलकमैदान स्थित जिला कार्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, आज देश में कुछ लोग जातीवाद व सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं. एक सच्चे कांग्रेसी होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि ऐसी ताकतों को रोके. इससे पूर्व उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय ध्वज को फहराया.
मौके पर पूर्व मंत्री हिंद केशरी यादव, अधिवक्ता रामबाबू सिंह, प्रभात मुकुंद, अधिवक्ता उदित नारायण झा, कौशल किशोर चौधरी, कृपाशंकर शाही, केदार सिंह पटेल, राशिद हुसैन चौधरी, नरेंद्र कुमार सिंह, गौतम कुमार सिंह, आशुतोष शाही, अभिजीत पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद थे.