Advertisement
छिनतई कर भाग रहे अपराधियों की धुनाई
मुजफ्फरपुर : दिनदहाड़े साइकिल सवार तेज नारायण साह से 49 हजार रुपये छिनतई कर भाग रहे ऑटो सवार अपराधियों को कलमबाग चौक के पास ठाकुर नर्सिग होम के निकट पकड़ लिया गया. मौके पर ही तीनों को जम कर पिटाई की गयी, जिसमें एक महिला भी है. वही ऑटो चालक राजू को प्लास्टिक की रस्सी […]
मुजफ्फरपुर : दिनदहाड़े साइकिल सवार तेज नारायण साह से 49 हजार रुपये छिनतई कर भाग रहे ऑटो सवार अपराधियों को कलमबाग चौक के पास ठाकुर नर्सिग होम के निकट पकड़ लिया गया. मौके पर ही तीनों को जम कर पिटाई की गयी, जिसमें एक महिला भी है.
वही ऑटो चालक राजू को प्लास्टिक की रस्सी से बांध दिया गया. सूचना मिलने पर काजीमोहम्मदपुर थाने के दारोगा वीरेंद्र पासवान तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले गये. देर रात तक तीनों से पूछताछ जारी थी.
बताया जाता है कि तेज नारायण साह हथौड़ी थाना क्षेत्र के सिमरी फकीर गांव का रहने वाला है. वह दिल्ली में सब्जी बेचता है. इन दिनों वह गांव आया हुआ है. उसने बताया कि कलमबाग चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक में उसका खाता है. गांव में 15 धूर जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए वह बैंक से पैसा निकालने साइकिल से आया था.
दोपहर पौने दो बजे के आसपास बैंक से 49 हजार रुपये निकासी कर झोला में रख कर साइकिल के हैडिंल में टांग कर वह गांव जा रहा था. कलमबाग चौक नाला के समीप पीछे से आ रहे ऑटो पर सवार एक युवक ने उसके साइकिल से पैसे से भरा झोला छीन लिया, लेकिन इसी क्रम में उसका साइकिल ऑटो में फंसा गया. साइकिल फंस जाने से तेज नारायण फ्लाइ ओवर तक घसीटता चला गया, जिससे वह जख्मी हो गया. पुल के समीप ऑटो में साइकिल फंस जाने से ऑटो रूक गयी. वहां से गुजर रहे लोगों ने समझा कि ऑटो व साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
भीड़ जुटने पर तेज नारायण ने बताया कि उसका पैसा छीन लिया गया तो ऑटो सवार दो युवक व एक युवती को लोगों ने पकड़ लिया. हालांकि भीड़ का फायदा उठा कर ऑटो पर सवार दो अन्य अपराधी पैसा लेकर फरार हो गये. नर्सिग होम के निकट तीनों से पूछताछ की गयी. उनके इनकार करने पर लोगों ने पिटाई शुरू कर दी. हालांकि स्थानीय पार्षद संजय पासवान मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया. तीनों की पहचान जीरोमाइल निवासी अमितेष कुमार, बोचहां थाना के मझौली निवासी राजू व अखाड़ाघाट निवासी बेबी के रूप में की गयी है. लोगों का कहना था कि कुछ दिनों से लूट की कई घटनाएं हुई है, जिसमें पुलिस को ऑटो सवार अपराधियों की तलाश थी. पूर्व में भी अमितेष जेल जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement