मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि के निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक शुक्रवार से स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा होनी थी. लेकिन मुख्यालय में दो दिनों पहले से ही न तो कुलपति थे न प्रतिकुलपति और न ही परीक्षा नियंत्रक. जबकि स्नातक परीक्षा का इंचार्ज प्रतिकुलपति होते हैं. परीक्षा नियंत्रक जिनके ऊपर परीक्षा का सफल संचालन कैसे हो, इसका पूरा दारोमदार होता है. लेकिन ये दोनों अधिकारी नहीं थे. निर्देशों पर कुछ नियमित कर्मचारी व कुछ संविदा पर बहाल कर्मचारी प्रश्न पत्रों को संबंधित केंद्रों पर पहुंचाने का काम कर रहे थे. ऐसे में प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में जिम्मेवारी से क्या ये अधिकारी बच सकते हैं. इस बात को लेकर विवि में दिन भर चर्चा गरम रही. कुछ लोग चुटकी ले रहे थे तो कुछ लोग इसे साजिश के तहत किसी को बदनाम करने का हथकंडा बता रहे थे. यह बात भी खासे चर्चा का विषय बना रहा कि यहां के एक पूर्व अधिकारी की मिली भगत से यह सब हो रहा है. विवि के तीनों प्रमुख अधिकारियों का विवि में नहीं रहने से पूरी निडरता पूर्वक प्रश्न पत्र लीक करने के मामले को अंजाम दिया गया. वहीं कुछ छात्रों ने यहां तक कह दिया कि 29 दिसंबर को होने वाले कॉमर्स के छठे पत्र का प्रश्न पत्र भी आउट होगा. इसकी भी तैयारी कर ली गयी है.
Advertisement
प्रोवीसी व कंट्रोलर पर भी उठा सवाल
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि के निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक शुक्रवार से स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा होनी थी. लेकिन मुख्यालय में दो दिनों पहले से ही न तो कुलपति थे न प्रतिकुलपति और न ही परीक्षा नियंत्रक. जबकि स्नातक परीक्षा का इंचार्ज प्रतिकुलपति होते हैं. परीक्षा नियंत्रक जिनके ऊपर परीक्षा का सफल संचालन कैसे हो, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement