मुजफ्फरपुर: जंकशन परिसर में अनधिकृत रूप से वाहन पार्क करने वाले मालिकों के खिलाफ एक हफ्ते से लगातार जीआरपी का अभियान जारी है. रविवार को भी जीआरपी ने दो बाइक को जब्त किया है.
दोनों बाइक नंबर बीआर06क्यू- 6083 व बीआर06बी-3183 अवैध रूप से परिसर में खड़ी थी. दोनों बाइक को जब्त कर आरपीएफ के हवाले कर दिया गया है. बताया जाता है कि एक बाइक अधिवक्ता की थी. इन दोनों बाइक पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी.
मुख्य द्वार से हटा कूड़ा
जंकशन के मुख्य द्वार पर कई दिन से जमा कूड़ा व मिट्टी के ढेर को हटा दिया गया है. बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व एडीआरएम ने निरीक्षण के क्रम में मिट्टी देख आपत्ति जतायी थी.