मुजफ्फरपुर: भाजपा ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रू प में मनाया. मौके पर जिला इकाई की ओर से मुजफ्फरपुर जंकशन पर सफाई अभियान चलाया गया. जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्लेटफॉर्म नंबर एक व दो की सफाई की.
श्री सिंह ने कहा, वाजपेयी जी ने पहली बार देश में सुशासन लाने का काम किया. उनका मकसद जनता तक विकास योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना था. पूरी पार्टी उनके दीर्घायु होने की कामना करती है.
सफाई अभियान में भाजपा युवा मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेजनारायण शर्मा, अधिवक्ता अरविंद कुमार, जिला महामंत्री रंजन साहू, अंजू रानी, मनोज नेता, जिला प्रवक्ता देवांशु किशोर, जिला मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार, उमेश पांडेय, महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष गीता कुमारी, वंदना कुमारी सहित अन्य लोग शामिल थे.
कला एवं संस्कृति मंच ने मनाया भारत रत्न दीपोत्सव. अटल बिहारी वाजपेयी के 90वें जन्मदिन व उन्हें भारत रत्न मिलने के उपलक्ष्य में भाजपा कला एवं संस्कृति मंच ने गुरुवार को भारत रत्न दीपोत्सव का आयोजन किया. इसके तहत कार्यकर्ताओं ने सरैयागंज टावर के समीप अटल जी का चित्र रख उस पर माल्र्यापण किया और 90 दीये जलाये. एक-दूसरे को रंग व गुलाल लगाये व मिठाइयां खिलायी. प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पराशर ने कहा, अटल जी का व्यक्तित्व अजातशत्रु का था व कृतित्व कालजयी. मौके पर जिला प्रभारी सुभाष कुमार, साहित्यकार पंडित नागेंद्रनाथ ओझा, राजेश कुमार पिंटू, दीपक पोद्दार, प्रभात कुमार, रमेश केजरीवाल, अजय शर्मा, राकेश सम्राट, केपी पप्पू, प्रदीम कुमार, सीताराम साह, पुरुषोत्तम पोद्दार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
महादलित टोला में फल वितरण. भाजपा झुग्गी-झोपड़ी मंच ने गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर चंदवारा स्थित महादलित टोला में लोगों के बीच फल वितरित किया. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अजय चौहान, जिला अध्यक्ष आकाशदीप, सलील शेखर झा, सुमित सिंह, अनिल देव राउत, सुमित गोयनका, सरपंच संघ के प्रदेश सचिव देवेश सिंह, टिंकू सिंह, राजू सिंह, मिंटू शेख सहित अन्य लोग मौजूद थे.
गिरिराज सिंह फैंस क्लब ने भी वाजपेयी जी के जन्म दिवस पर भगवानपुर स्थित कार्यालय में समारोह का आयोजन किया. अध्यक्षता करते हुए क्लब के अध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा, अटल जी देश के सच्चे रत्नों में से एक हैं. मौके पर सरिता प्रकाश, रमेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, अरुण कुमार, बीरेंद्र कुमार, आलोक रंजन, अवधेश ठाकुर, हर्ष राज, टुनटुन महंथ मौजूद थे.
भाजपा महिला मोरचा की सदस्य मिंटू शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर गरीब स्थान मंदिर में अन्न, वस्त्र व फल दान किये. साथ में सरिता प्रकाश व वंदना रानी भी मौजूद थी. भाजपा पूर्वी नगर मंडल के महामंत्री मुकेश कुमार पासवान की अध्यक्षता में बंसल विवाह भवन में सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई. पहले दिन दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर मुकेश लाल गुप्ता, पारितोष कुमार सिंह, विश्वास कुमार, अरुण कुमार, अशोक झा मौजूद थै.
बधाई दी. युवा राष्ट्रीय जनता दल सह वैश्य प्रखंड अध्यक्ष रत्नेश कुमार चौधरी ने प्रेस बयान जारी करके कहा कि भारत के सर्वोच्चय नागरिक सम्मान के लिये भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व महान शिक्षक मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न देने पर भारत सरकार को बधाई दी है.
इधर नागरिक मोरचा की ओर से पंडित मदन मोहन मालवीय व स्वर्गीय मोहन लाल गुप्ता की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. जयंती पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थापक मोहन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि गांधी जी भी मालवीय जी के अनुनायी रहे और उनके कार्यो से महात्मा गांधी काफी प्रभावित रहा करते थे. मालवीय जी देश के उन महान सपूतों में से थे जिन्होंने आधुनिक भारत की नींव डाली. इसमें परमेश्वरी देवी, आशा सिन्हा, डॉ सीपी शाही, परासनाथ प्रसाद, महेंद्र श्रीवास्तव, डॉ हरिकिशोर प्रसाद सिंह, राजन कुमार, सत्येंद्र कुमार सत्यन, आलोक कुशवाहा, आदि शामिल थे.