मुजफ्फरपुर. पिछले चौबीस घंटों से घने कोहरे और ठंड का असर रेल परिचालन पर पड़ा है. स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन जो सोमवार को आनी थी, वह मंगलवार को दिन के एक बजे मुजफ्फरपुर जंकशन पहुंची. वहीं अप स्वतंत्रता संनानी 13 घंटे विलंब से चल रही है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर रेलखंड से गुजरने वाली कई ट्रेनें मंगलवार को देर से चल रही हैं. सभी ट्रेनें आठ से 19 घंटे विलंब से चल रही हैं. खासकर डाउन ट्रेनें जो दिल्ली से आ रही हैं, वे अनिश्चितकालीन देरी से चल रही हैं. इन ट्रेनों के अलावा अप लाइन से गुजरने वाली अन्य ट्रेनें भी घंटों विलंब से चल रही हैं. लोकल ट्रेनें के देर से चलने के कारण स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ देखी जा रही है. जंकशन पर यात्री ठिठुरती ठंड में गाड़ी आने का इंतजार करने का मजबूर हैं. खासकर अनिश्चितकालीन देरी से चल रही ट्रेनों के यात्रियों के बीच असमंजस की स्थिति है. इधर बढ़ती ठंड में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ये ट्रेनें हैं लेट सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस- 10 घंटे बिहार संपर्क क्रांति- नौ घंटे वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस- सात घंटे ग्वालियर मेल- आठ घंटे आम्रपाली एक्सप्रेस- 15 घंटे मौर्य एक्सप्रेस- छह घंटे बरौनी ग्वालियर- आठ घंटे मिथिला एक्सप्रेस- पांच घंटे न्यू जलपाईगुड़ी- छह घंटे अवध असम- पांच घंटे पवन एक्सप्रेस- छह घंटे
Advertisement
एक दिन बाद पहुंची स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस
मुजफ्फरपुर. पिछले चौबीस घंटों से घने कोहरे और ठंड का असर रेल परिचालन पर पड़ा है. स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन जो सोमवार को आनी थी, वह मंगलवार को दिन के एक बजे मुजफ्फरपुर जंकशन पहुंची. वहीं अप स्वतंत्रता संनानी 13 घंटे विलंब से चल रही है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर रेलखंड से गुजरने वाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement