23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत में 4198 शिक्षकों की होगी बहाली

– प्राथमिक विद्यालयों में नियोजन के लिए रिक्तियों की सूची तैयार संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रारंभिक शिक्षक नियोजन में जिले में पंचायत शिक्षकों की बहाली के लिए शिक्षा विभाग की ओर से रिक्तियां तैयार कर ली गयी है. पंचायत में कुल 4198 शिक्षकों की बहाली होगी. तैयार रिक्तियों के तहत वर्ग-1 से 5 में सामान्य में कुल […]

– प्राथमिक विद्यालयों में नियोजन के लिए रिक्तियों की सूची तैयार संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रारंभिक शिक्षक नियोजन में जिले में पंचायत शिक्षकों की बहाली के लिए शिक्षा विभाग की ओर से रिक्तियां तैयार कर ली गयी है. पंचायत में कुल 4198 शिक्षकों की बहाली होगी. तैयार रिक्तियों के तहत वर्ग-1 से 5 में सामान्य में कुल 29 सौ 51 व उर्दू में 12 सौ 47 शिक्षकों की बहाली होगी. मंगलवार को देर रात तक स्थापना विभाग के कर्मचारी पंचायत में होने वाली बहाली को लेकर रोस्टर तैयार करने में लगे थे. डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा नें बताया कि पंचायत स्तर पर होने वाली बहाली के लिए रिक्तियों का काम पूरा कर लिया गया है. हालांकि तैयार रिक्तियों में आंशिक संशोधन हो सकता है. प्राथमिक कक्षाओं के लिए शिक्षकों की रिक्तियां प्रखंड सामान्य रिक्तियां उर्दू विषय में रिक्तियां मीनापुर 34268साहेबगंज 230 71पारु 274113गायघाट 237 49 मोतीपुर 253 134सरैया 189 70कटरा 167 110औराई 22273कुढ़नी 180 89बोचहां 154 41सकरा 153 78 कांटी 125 81 मुशहरी 89 51मुरौल 78 21मड़वन 67 54बंदरा 95 62 नगर निगम शून्य 26न.प. मोतीपुर 23 9न.प. कांटी 20 12न.प. साहेबगंज 15 11

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें