मुजफ्फरपुर : शहरवासियों को तत्काल पानी के शुल्क का बोझ नहीं सहना पड़ेगा. गुरुवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में सदस्यों ने पानी पर शुल्क लगाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. सदस्यों ने माना है कि वर्तमान में नगर निगम क्षेत्र के सभी इलाकों में पानी नियमित नहीं पहुंच पा रहा है.
ऐसे में पानी के लिए यूजर्स चार्ज लगाना कहीं से उचित नहीं होगा. बता दें कि नगर विकास एवं आवास विभाग ने प्रॉपर्टी टैक्स से अलग, जलापूर्ति टैक्स को लागू करने के लिए सभी नगर निकायों को निर्देश जारी किया है. वहीं सरकार ने पाइप के व्यास के अनुसार रेट तय कर दिया है.
साथ ही उक्त मामले पर निगम बोर्ड का मंतव्य सरकार ने मांगा था. जिसके बाद नगर आयुक्त ने पानी पर यूजर्स चार्ज लागू करने का प्रस्ताव गुरुवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में रखा था.