रांची/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर और झारखंड में मतगणना मंगलवार को होगी, जहां विधानसभा चुनाव के दौरान हुए बहुकोणीय मुकाबले में रिकार्ड मतदान दर्ज किया गया.
दोनों राज्यों में पांच चरण का चुनाव लगभग एक महीने तक चला जिस दौरान 66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी. पहला रुझान लगभग नौ बजे तक आ जाने की उम्मीद है.
झारखंड में जहां 81 सीटों के लिए वोटिंग हुई, वहीं जम्मू-कश्मीर में 87 सीटों के लिए. एग्जिट पोल के अनुसार झारखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी. वहीं, जम्मू कश्मीर में त्रिशंकू विधानसभा के आसार हैं. आयोग के अनुसार झारखंड में 24 केंद्रों पर मतगणना के लिए सभी इंतजाम कर लिये गये हैं. राज्य में कुल 1136 उम्मीदवारों में 111 महिलाएं हैं.