गया : रेलवे गुमटी नंबर दो के पास हथियारों से लैस अपराधियों ने क्रॉकरी व्यवसायी विनय कुमार से पांच हजार रुपये, सोने की चेन व एक मोबाइल लूट लिया. अपराधियों ने व्यवसायी से मोटरसाइकिल भी लूटने का प्रयास किया, लेकिन उसने मोटरसाइकिल गिरा दी.
इस कारण अपराधी सफल नहीं हो सके, पर अपराधियों ने व्यवसायी को खूब पीटा. पीड़ित ने बताया कि वह व्यवसाय से संबंधित बकाये रुपये की वसूली कर घर लौट रहा थे. इसी बीच रेलवे गुमटी नंबर दो के पास झाड़ी में छिपे अपराधियों ने घात लगा कर हमला किया व लूटपाट की. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर डेल्हा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.