मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज ने सत्र 2013-14 में स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए पहला कट ऑफ मार्क जारी कर दिया है. इसके तहत सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को गणित विषय में नामांकन के लिए इंटरमीडिएट में कम-से-कम 84 प्रतिशत अंक होने जरूरी होंगे. वहीं एससी/एसटी छात्रों के लिए 65 प्रतिशत, एमबीसी के लिए 73 प्रतिशत व ओबीसी के लिए 81 प्रतिशत अंक निर्धारित किये गये हैं.
इसी तरह सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए भौतिकी में नामांकन के लिए 83 प्रतिशत अंक निर्धारित किये गये हैं. इसी विषय में नामांकन के लिए एससी/एसटी के छात्रों के लिए 67, एमबीसी के लिए 73 व ओबीसी के लिए 76 प्रतिशत अंक जरूरी होंगे. रसायन शास्त्र में सामान्य वर्ग के लिए 65 प्रतिशत, एससी/एसटी के लिए 59, एमबीसी के लिए 51 व ओबीसी के लिए 50 प्रतिशत अंक निर्धारित किये गये हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स में नामांकन के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 74, एससी/एसटी के लिए 57, एमबीसी के लिए 69 व ओबीसी के लिए 69 प्रतिशत अंक जरूरी होंगे. वनस्पति विज्ञान व जंतु विज्ञान में नामांकन के लिए सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक निर्धारित किये गये हैं.
कला संकाय में इतिहास में सामान्य वर्ग के लिए 55 प्रतिशत अंक निर्धारित किये गये हैं. इसी विषय में एससी/एसटी, एमबीसी व ओबीसी के छात्र-छात्रओं को इंटर में 50 प्रतिशत अंक होने आवश्यक होंगे. बांकी सभी कला विषयों में नामांकन के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक निर्धारित किये गये हैं. विज्ञान व कला के अलग-अलग विषयों में नामांकन में कॉलेज से इंटर करने वाले छात्र-छात्राओं को 10 से 17 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी. नामांकन 08 से 13 जुलाई तक कराये जा सकेंगे. यह जानकारी प्राचार्या डॉ सुनीति पांडेय ने दी.
इंटर का दूसरा कट ऑफ मार्क जारी
एलएस कॉलेज में इंटर गणित व जीव विज्ञान विषयों में नामांकन के लिए दूसरा कट ऑफ मार्क जारी कर दिया गया है. इसके तहत गणित में नामांकन के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को दसवीं कक्षा में 78 प्रतिशत, एससी के लिए 49 प्रतिशत, एमबीसी के लिए 70 प्रतिशत व ओबीसी के लिए 69 प्रतिशत अंक होने जरूरी हैं. वहीं जीवविज्ञान में सभी वर्गो के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक होने जरूरी होंगे. नामांकन 08 से 12 जुलाई के बीच लिये जा सकेंगे.