मुजफ्फरपुर: शहर के साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण व मलिन बस्तियों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने एवं कचरा प्रबंधन पर शुक्रवार को नगर आयुक्त माननीय का राय जानेंगे.
साथ ही रौतनियां में कचरा ट्रीटमेंट प्लांट लगाने को लेकर बनाये गये करोड़ों रुपये के प्रस्ताव को भी पार्षदों के सामने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया जायेगा. इसको लेकर नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा शुक्रवार को सुबह 11 बजे से मिठनपुरा स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम में एक बैठक बुलायी है. इसमें मेयर वर्षा सिंह, डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन के साथ-साथ सभी वार्ड पार्षद मौजूद रहेंगे.
नगर आयुक्त ने पत्र भेज मेयर, डिप्टी मेयर समेत सभी पार्षदों को बैठक में आने की सूचना दे दी है. बैठक में प्रोजेक्टर के माध्यम से पार्षदों को मलिन बस्तियों की विकास को लेकर चयनित योजनाओं के बारे में बताया जायेगा. इसके अलावा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की प्रक्रिया को पूरे शहर में लागू करने एवं तिलक मैदान मार्केट में बनाये जाने वाले डेढ़ सौ से अधिक दुकानों को लेकर तैयार डीपीआर के बारे में भी पार्षदों को विस्तृत जानकारी दी जायेगी.