मुजफ्फरपुर: चलती ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को जीआरपी ने पकड़ा है. उनके पास से जीआरपी ने 42 सौ रुपये व कुछ सामान बरामद किये हैं. छापेमारी में कु छ पुलिस को चकमा देकर भाग निकले.
जीआरपी के हत्थे चढ़े मुकेश प्रसाद, मो तबरेज, अजय कुमार और चंदन कुमार से पूछताछ की जा रही है. सभी चोर पूर्वी चंपारण के रहने वाले हैं. जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि गिरोह के अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
जानकारी के अनुसार मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले गिरोह सवार थे. गिरोह ने सिवाईपट्टी के रहने वाले यात्री जगदीश कुमार के बैग से 86 सौ रुपया निकाल लिया. इस बीच मनोज कुमार का बैग भी चोर कर लिया. सामान चोरी करने के बाद चार सदस्य सामान लेकर एक स्टेशन पर उतर गये.
जबकि मुकेश प्रसाद, मो तबरेज, अजय कुमार और चंदन ट्रेन में ही सवार रहे. इस दौरान तीनों पर शक होने के बाद यात्री जगदीश कुमार ने जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार को फोन से इसकी सूचना दी. जंकशन पर ट्रेन के पहुंचते ही जीआरपी प्रभारी ने बोगी में छापेमारी कर तीनों को दबोच लिया. तीनों ने पूछताछ में बताया कि यात्री जगदीश कुमार के बैग से 86 सौ रुपया निकाले थे, जिसमें से 44 सौ रुपया गिरोह के अन्य सदस्य लेकर उतर गये हैं. जबकि 42 सौ रुपया उनके पास से बरामद कर लिया गया.