मुजफ्फरपुर: शिवहर की भाजपा सांसद रमा देवी को धमकी दिये जाने के मामले में दिल्ली गयी विशेष पुलिस टीम चार दिनों से दिल्ली, हरियाणा व यूपी में खाक छान रहीं है. जिस नंबर से सांसद को धमकी दी जा रही थी, वह नंबर तीन दिनों से बंद है. मोबाइल नंबर बंद होने के बाद पुलिस अंतिम टावर लोकेशन के आधार पर छानबीन में जुटी है.
लेकिन अभी तक पुलिस को 10 दिन बाद कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया है. 25 जून के बाद उस मोबाइल का टावर लोकेशन बार-बार बदल रहा था. लेकिन पुलिस के दिल्ली पहुंचने के बाद वह नंबर बंद हो गया है.जिस नंबर से धमकी दी जा रही थी, वह व्यक्ति शिवहर जिले का रहने वाला था. पुलिस ने उसके एक नजदीकी रिश्तेदार से कड़ी पूछताछ भी की थी. उसने पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी दी थी.
यह था मामला
शिवहर की भाजपा सांसद रमा देवी को 25 जून के दिन धमकी भरा फोन आया था .प्राथमिकी दर्ज होने के पांच दिन बाद रविवार को 11.55 मिनट पर उनके मोबाइल फोन पर 8377041169 से फोन कर अंतिम संस्कार की तैयारी कर लेने की धमकी दी गयी. धमकी देने से पूछने पर कि कहां से बोल रहे तो, उसने कहा कि हम कोलकाता से बोल रहे है.
लगभग दो मिनट की बातचीत में वह बार-बार सांसद को चुनौती दे रहा था. उन्होंने गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय को पूरे मामले की जानकारी उपलब्ध करा दी थी. इसके पूर्व भी उन्हें संतोष झा बबलू दूबे की ओर से धमकी मिली चुकी है.