28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व कुलसचिव एवं संयुक्त विधि पदाधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज

पद का दुरुपयोग व धोखाधड़ी का आरोप दरभंगा. लनामिवि के पूर्व कुलसचिव डॉ विजय प्रसाद सिंह एवं अपने पद से त्यागपत्र दे चुके संयुक्त विधि पदाधिकारी डॉ विजय कुमार पराजित पर विश्वविद्यालय थाना में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मधुबनी जिला के लौकही थाना क्षेत्र के […]

पद का दुरुपयोग व धोखाधड़ी का आरोप दरभंगा. लनामिवि के पूर्व कुलसचिव डॉ विजय प्रसाद सिंह एवं अपने पद से त्यागपत्र दे चुके संयुक्त विधि पदाधिकारी डॉ विजय कुमार पराजित पर विश्वविद्यालय थाना में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मधुबनी जिला के लौकही थाना क्षेत्र के धबही निवसी संतोष कुमार सुमन के पुत्र रोहित कुमार के आवेदन पर कांड संख्या 305/14 दर्ज किया गया है. दिये आवेदन में रोहित कुमार ने डॉ पराजित पर बिना विवि प्रशासन के अनुमति के खुद को उच्च न्यायालय में प्रस्तुत शपथ पत्र में नोडल पदाधिकारी के रूप में पेश करने का आरोप लगाया है. वहीं पूर्व कुलसचिव डॉ सिंह पर बिना विज्ञापन प्रकाशित किये डॉ पराजित को संयुक्त विधि पदाधिकारी के पद पर नियुक्त करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि इससे पूर्व डॉ पराजित ने रोहित कुमार के विरुद्ध गाली-गलौज करने एवं धमकी देने का आरोप लगाते हुए विवि थाना में कांड संख्या 101/14 दर्ज कराया था एवं इसी आलोक में विवि प्रशासन पर आरोप लगाते हुए उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र भी सौंप दिया था. इस मामले की भी पुलिस जांच चल रही है. इधर पूर्व कुलसचिव डॉ विजय प्रसाद सिंह ने इन आरोपों का खंडन करते बताया कि कुलसचिव का काम आदेश का अनुपालन करना होता है. डॉ पराजित के उच्च शैक्षणिक योग्यता(एलएलएम) को देखते हुए विवि हित में उनकी नियुक्ति की गयी थी. डॉ पराजित सीएम लॉ कॉलेज में अध्यापन भी करा रहे थे. पूर्व मंे भी विवि में लॉ कॉलेज के शिक्षक को इस पद पर नियुक्त करने की परंपरा रही है. इसी आलोक में डॉ पराजित की नियुक्ति का निर्णय हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें