मोतीझील स्थित न्यू मार्केट के दुकानदारों ने बैठक कर दुकान उजाड़ने की घटना पर जताया आक्रोशमाले नेता सूरज कुमार सिंह ने विधायक सुरेश शर्मा पर लगाया आरोपबैठक में जमीन दुकान बचाओ भूमाफिया भगाओ संघर्ष मोरचा का हुआ गठन10 को शहर में निकाला जायेगा मशाल जुलूस, 12 को मुख्यमंत्री के समक्ष करेंगे प्रदर्शनफोटो दीपक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : मोतीझील स्थित न्यू मार्केट के दुकानदारों ने सोमवार को बैठक कर दुकान उजाड़ने व मारपीट करने की घटना पर आक्रोश व्यक्त किया. दुकानदारों ने कहा कि वे जान लगा देंगे, लेकिन दुकान व जमीन खाली नहीं करेंगे. बैठक में मौजूद भाकपा माले नेता सूरज कुमार सिंह ने नगर विधायक सुरेश शर्मा को इस घटना का जिम्मेवार बताया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस घटना का विरोध करती है. बैठक में जमीन दुकान बचाओ भूमाफिया भगाओ संघर्ष मोरचा का गठन किया गया. साथ ही 10 दिसंबर को मशाल जुलूस व 12 को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रियनाथ कुमार ने की. इस मौके पर मनीष कुमार, मो फिरोज, मो अंजार आलम, मो जफर, कुंदन पटेल, मो नन्हे, मो इम्तियाज, सत्येंद्र कुमार, देवेंद्र सिंह, अविनाश कुमार, शकील अहमद सहित कई दुकानदार मौजूद थे. उक्त जमीन से मुझे कोई लेना देना नहीं है. मैंने वह जमीन नहीं खरीदी है. बेवजह कुछ लोग मेरा नाम जोड़ कर उसे तूल दे रहे हैं. इस विवाद से मुझे कोई मतलब नहीं है. कुछ लोगों ने मुझसे संपर्क किया था, लेकिन मैंने विवादित जमीन खरीदने से इनकार कर दिया था. – सुरेश शर्मा, विधायक
Advertisement
ेसंशोघित :: जान की कीमत पर भी नहीं खाली होने देंगे दुकान
मोतीझील स्थित न्यू मार्केट के दुकानदारों ने बैठक कर दुकान उजाड़ने की घटना पर जताया आक्रोशमाले नेता सूरज कुमार सिंह ने विधायक सुरेश शर्मा पर लगाया आरोपबैठक में जमीन दुकान बचाओ भूमाफिया भगाओ संघर्ष मोरचा का हुआ गठन10 को शहर में निकाला जायेगा मशाल जुलूस, 12 को मुख्यमंत्री के समक्ष करेंगे प्रदर्शनफोटो दीपक वरीय संवाददाता, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement