मुजफ्फरपुर : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने मुजफ्फरपुर के जिला संघ कार्यालय परिसर में आम सभा की बैठक की. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने की.
बैठक में 15 प्रखंडों के तमाम गृह रक्षक शामिल हुए. जिलाध्यक्ष ने गृह रक्षकों को कहा कि बिहार सरकार उनके तमाम मांगों को ठंडा वस्ता में डाल दिया है. साथ ही अपने पांच सूत्री मांगों को दोहराने के लिए आठ दिसंबर से बारह दिसंबर तक सामूहिक हड़ताल पर रहने का फैसला किया.
बैठक में उपाध्यक्ष रामा कांत झा, प्रभारी सचिव सत्येंद्र कुमार राय, आनंद मोहन, मनोज कुमार, निरंजन कुमार, निर्मल शाही, संजीव कुमार, सुनील कुमार वर्मा, नथुनी सिंह, शंकर सहनी, राज मंगल पासवान, राजेश कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.