मुजफ्फरपुर: सकरा थाना क्षेत्र के सुजावलपुर चौक स्थित एक कपड़ा व्यवसायी से अपराधियों ने मोबाइल पर ढाई लाख रुपये रंगदारी देने की मांग की है. पैसे नहीं मिलने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गयी है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार सुजावलपुर चौक पर कपड़ा व्यवसायी नागेंद्र चौधरी का मकान है. मकान के नीचे ही वे कपड़े की दुकान चलाते है. बताया जाता है कि 21 अप्रैल को उनके मोबाइल पर अपराधियों ने फोन कर रंगदारी की मांग की थी.
तीन दिन बाद 24 अप्रैल को फिर से उनके मोबाइल पर पैसे की मांग की गयी. फोन करने वाला अपराधी ने अपना नाम नहीं बताया है. इधर, लगातार पैसे की मांग करने पर कपड़ा व्यवसायी ने सकरा थाने में मोबाइल नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि नंबर के आधार मामले की छानबीन की जा रही है.
यहां बता दें कि इसके पूर्व भी मोबाइल पर कई व्यवसायियों से रंगदारी की मांग की जा चुकी है. मुरौल के उप प्रमुख से रंगदारी मांगे जाने वाले गिरोह का सकरा पुलिस ने परदाफाश किया था.