— सकरा में शौचालय निर्माण को लेकर संकल्प सभासकरा. प्रखंड के पैगंबरपुर पंचायत के गनियारी गांव के मध्य विद्यालय में स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को संकल्प सभा का आयेाजन किया गया.अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्य सूर्य नारायण सिंह ने की. संकल्प सभा को संबोधित करते हुए पंचायत के मुखिया इंद्रभूषण सिंह आशोक ने कहा कि सभी गांवों में मार्च 2015 तक घर-घर में शौचालय का निर्माण करा लिया जायेगा. गनियारी में इस समय चार सौ परिवारों के 390 परिवारों के शौचालय का निर्माण चल रहा है. शेष शौचालयों का निर्माण भी माह के अंत तक करा लिया जायेगा. मुखिया ने नववर्ष की पहली जनवरी को इसी परिसर में सभा कर गांव की सीमा पर संपूर्ण स्वच्छता का बोर्ड लगाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इसी तरह बारी-बारी से पंचायत के सभी गांवों को संपूर्ण स्वच्छ घोषित किया जायेगा. मुखिया ने लोगों से गंदगी नहीं फैलाने की अपील की. संकल्प सभा को नवल किशोर सिंह, शिवालक सिंह, कलेवर महतो, उप मुखिया हरिकिशोर सिंह, पैक्स अध्यक्ष अजय सिंह, पूर्व मुखिया हैदर अली, पंकज कुमार, संजीत कुमार, आदि लोगों ने संबोधित किया. सकरा में जिला पार्षदों की बैठकसकरा. सकरा बाजार स्थित जिला परिषद विश्राम गृह में मंगलवार को जिला पार्षदों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सुरेश प्रसाद यादव ने की. इसमें सभी पार्षदों को हाइ स्कूल के अणुश्रवण समिति सदस्य बनाने के लिए डीएम अनुपम कुमार की सराहना की गयी. इसके लिए डीएम को बधाई भी दी गई. बैठक में पृथ्वीनाथ, नीरज कुमार, रंजीत कुमार, रजीउल्लाह, रीता देवी, अंजना प्रसाद आदि मौजूद थे.
Advertisement
पैगंबरपुर पंचायत के घर-घर बनेगा शौचालय
— सकरा में शौचालय निर्माण को लेकर संकल्प सभासकरा. प्रखंड के पैगंबरपुर पंचायत के गनियारी गांव के मध्य विद्यालय में स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को संकल्प सभा का आयेाजन किया गया.अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्य सूर्य नारायण सिंह ने की. संकल्प सभा को संबोधित करते हुए पंचायत के मुखिया इंद्रभूषण सिंह आशोक ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement